केंद्रीय बजट आज यानी एक फरवरी को पेश किया गया इसी बीच Sudha Shakti Milk के रेट में उछाल देखने को मिला। जहां लोग एक तरफ बजट से महंगाई के कम होने की उम्मीद लगाए बैठे थे, वहीं दूसरी तरफ सुधा शक्ति ने दूध के मूल्य में एक रुपए की बढ़ोतरी कर जनता की कमर और ज्यादा तोड़ दी है।
वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने बताया कि आज से दूध की कीमत में एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अर्थात जो सुधा शक्ति का दूध आपको पहले 54 रुपए में मिलता था अब वह आपको आज से 55 रुपए में मिलेगा।
Also read: बिस्किट खाने से हुई लड़की की मौत और कही आप यह गलती तो नही कर रहे
कुछ समय पहले दूध की कीमत 51 रुपए थी जो सीधे 54 रुपए कर दी गई थी। इस बार केवल एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सुधा शक्ति मिल्क की नईं दरें एक फरवरी से लागू हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक हॉफ लीटर दूध की कीमत ज्यों की त्यों है उनमें कोई इजाफा नहीं हुआ है केवल एक लीटर दूध की कीमतों में ही इजाफा किया गया। आपको बता दें कि सुधा हेल्दी, सुधा गोल्ड, काऊ मिल्क की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
लस्सी का वजन और कीमत दोनों में कटौती
इस बार जहां दूध की कीमतें बढ़ाई गई वहीं लस्सी का वजन और कीमत दोनो घटाई गई है। सुधा प्लेन लस्सी का पैक जहां मार्केट में अब तक 150Ml में मिलता था वहीं अब 140Ml हो गया है। कीमत 12 रुपए की जगह 10 रुपए हो चुकी है। वहीं यदि दही की बात करे तो 80 दही का पैकेट अब 12 की बजाए 10 में मिलेगा।
Sudha कंपनी ने वितरक और रिटेलर का मार्जिन बढ़ाया
सुधा कंपनी ने जहां दूध का रेट बढ़ाकर महंगाई में इजाफा किया है वहीं दूसरी तरफ वितरक और रिटेलर का मार्जिन भी बढ़ाया है। जहां रिटेलर को एक किलो घी बेचने पर 30 रुपए की बचत होती थी वही अब रिटेलर को 45 की बचत होगी। मौजूदा समय में सुधा घी पॉली पैक पाउच की कीमत 630 रुपए प्रति लीटर है और आधा लीटर की कीमत 315 रुपए है।
बजट के दिन ही सुधा दूध कंपनी ने लोगों को दिया बड़ा झटका
एक फरवरी को देश का लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया गया। लोग इस बजट से जहां काफी उम्मीद लगाए बैठे थे कि शायद इस बार महंगाई से कुछ राहत मिलें। लेकिन दूसरी तरफ सुधा कंपनी ने दूध के रेट बढ़ाकर सब को सदमें में डाल दिया है। गौर करें कि एक लीटर वाले दूध की कीमत में ही इजाफा हुआ है, हॉफ लीटर दूध की कीमत में नहीं हुआ है।