Home खबरें Today Mega Budget Live 2024 | घर की रसोई से लेकर सैल...

Today Mega Budget Live 2024 | घर की रसोई से लेकर सैल फोन पर पड़ेगा असर, जाने बजट सत्र से जुड़ी बातें

0
budget finance minister nirmla sitaraman
Image Source - PIB

Today Mega Budget Live 2024 | आज के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल का अंतरिम बजट पेश कर दिया है जो 9 फरवरी तक चलेगा । बीजेपी सरकार ( Bjp Government) का इस साल का यह अंतिम बजट है। चुनाव के बाद नई सरकार बनने के बाद नई सरकार यूनियन बजट पेश करेगी।

Also read : FASTAG KYC Update 2024| आज आखिरी दिन, ऐसे करें अपडेट

इस बजट पर आम जनता से लेकर बिजनेसमैन तक सभी का फोकस है। जैसा कि 2019 के अंतरिम बजट में सरकार ने किसानों की मदद के लिए 6000 रुपए आर्थिक मदद की घोषणा की थी। वैसे ही इस बार भी उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार इस बार भी शायद किसानों के लिए कुछ ना कुछ खुशखबरी लेकर आए। लेकिन जैसा ही आपको पता है कि यह सरकार का अंतिम बजट है तो इसमें कुछ ज्यादा घोषणा नहीं की जाएगी। इस बजट के जरिए कुछ महीनों का वित्तीय हिसाब-किताब ही दिया जाएगा।

Budget 2024 की कॉपी कहां मिलेगी

यदि आप भी बजट 2024 की कॉपी पढ़ना चाहते है तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसकी कॉपी कहां आप पढ़ सकते हैं। यह डॉक्यूमेंट आपकों बजट की ऑफिशियल साइट पर मिलेगा। इसके अलावा यूनियन बजट ऐप से भी आप इसकी कॉपी डाउनलोड कर सकते है।

निर्मला सीतारमण ने जो आज बजट पेश किया वह Interim Budget या अंतरिम बजट है। नई सरकार बनने के बाद यूनियन बजट पेश किया जाएगा। दोस्तों क्या आपको पता है कि Interim Budget और Union Budget में क्या अंतर है यदि नहीं तो हम यहां आपको बताने जा रहे है कि आखिर इनमें क्या अंतर है। अंतरिम बजट उस साल पेश किया जाता है जिस वर्ष लोकसभा के चुनाव होने हो। इस बजट के माध्यम से केवल चुनाव आने तक के समय तक का हिसाब किताब दिया जाता है। जबकि यूनियन बजट वह होता है जिसमें साल का हिसाब-किताब होता है कि आखिर कितना सरकार के पास कमाई आएंगी व कितना खर्चा होगा।

आखिर बजट एक फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है

जब से देश आजाद हुआ तब से यह बजट सरकार द्वारा 28 फरवरी को पेश किया जाता था , लेकिन मोदी सरकार आने के बाद वित्त मंत्री ने इस बजट को एक फरवरी से पेश करने का ऐलान किया था। मिली जानकारी के मुताबिक पहले बजट 1999 तक फरवरी के आखिरी दिन 5 बजे पेश किया जाता था। लेकिन अटल सरकार ने इसका समय सुबह 11 बजे कर दिया ताकि बजट पर चर्चा करने का उचित समय मिल सके। खास बात पहले रेलवे के लिए अलग से बजट पेश किया जाता है जो अब इसी बजट में मर्ज कर दिया गय है। अब रेलवे के लिए अलग से कोई बजट पेश नहीं किया जाता है।

मेगा बजट 2024 की खास बातें

निर्मला सीतारमण ने साल का अंतरिम बजट पेश कर दिया है यहां हम इस साल के बजट से संबंधित कुछ बाते बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है। इस बार कोई खास बदलाव देखने को नही मिला। लोगों के अरमान दबे के दबाए रह गए। लेकिन एक दो बातें ऐसी रही जो आपको जानना जरूरी है।

  • उड़ान योजना के तहत 517 नए मार्ग जोड़े जाएंगे।
  • आयुष्मान भारत के दायरे में सभी आशा और आंगनवाड़ी वर्कर रहेंगी।
  • मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई। 10 साल में 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से मुक्ति मिली।
  • GDP की नई परिभाषा दी गईः गवर्नमेंट, डिवेलपमेंट और परफॉरमेंस।
  • बजट में चार जातियों पर विशेष फोकस किया गया जिनमें गरीब, महिला,युवा और किसान शामिल है। सरकार ने भाई भतीजावाद को जड़ से खत्म किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version