Top 5 AI Tools| दुनियां में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI अपने पांव पसारना शुरू कर दिए है। अब यह लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है। बिजनेस से लेकर लोगों की जिंदगी तक अब यह प्रवेश कर चुका है।
लोग अब इसका प्रयोग अपने हर छोटे से लेकर बड़े काम में करने लगे है। मिली जानकारी के मुताबिक 56 प्रतिशत कर्मचारी यानी हर 10 में से 1 व्यक्ति अब इस दौर में इसका प्रयोग करने लगा है। AI वे सब काम कर सकता है जो आप सोच सकते हैं या यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मनुष्य के दिमाग से कईं गुणा तेज और सुपरफास्ट काम करता है।
Also read : Google Lumiere AI Tool लगाएगा मार्केट में आग जल्द होगा लॉन्च जाने इसके बेहतरीन फीचर्स
यदि आपको एआई के के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है तो यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर एआई क्या है और कैसे आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में इसका लोग प्रयोग कर रहे हैं। यदि आप एक ग्राफिक डिजाइनर, कंटेंट राइटर हो या फिर इमेज जेनरेट करना हो आपका काम तो आपके लिए ये Top 5 AI Tools कारगर सिद्ध हो सकते हैं।
AI Kya hai ? इसका प्रयोग किसमें किया जाता है ?
अक्सर लोगों में मन में प्रश्न उठता है कि AI kya hai यदि आपको भी नहीं पता है तो घबराइए मत। एआई का पूरा नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो एक मल्टी डाइमेंशनल टूल्स है। इसका प्रयोग हम कंटेंट लिखने, प्रूफ रीडिंग, प्लानिंग बनाने, इमेज जेनरेट करने, कोडिंग लिखने या फिर किसी विषय पर कोई लेख लिखना हो। इन सबमें इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Top 5 AI Tools जो आपके बिजनेस को लगाएंगे चार चांद
क्लारा (Clara) – यदि आप एक बिजनसमैन है और आपको अक्सर मीटिंग अटेंड करनी पड़ती रहती है। लेकिन कई बार आपको ध्यान नहीं रहता कि आज आपकों मीटिंग अटेंड करन ही तो इस मामले में क्लारा आपकी मदद करेगा। क्लारा के माध्यम से आप मीटिंग को शेड्यूल और स्थान निर्धारित कर सकते हैं। यदि आप को मीटिंग को कैंसिल करना हो तो भी क्लारा आपकी मदद करेगा। इसके साथ होने से आपको किसी दूसरे व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Plus AI– यह एक ऐसा टूल है जो एक वर्चुल असिस्टेंट के तौर पर काम करता है। जो प्रेजेटेंशन करते समय स्लाइड में अगर कुछ सामग्री को जोड़ना हो तो उसमें मदद करता है। इसकी सहायता के आप कॉपी को दोबारा फिर लिख सकते हैं। यदि आपको भी ऑनलाइन काम करते समय प्रेजेटेंशन करते समय कोई समस्या होती है तो आप इसका प्रयोग करके देख सकते है।
ChatGPT (चैटजीपीटी)– आज के इस वर्तमान समय में चैटजीपीटी बिजनेस और व्यक्तिगत मामलों में लोगाों का प्रिय टूल बना हुआ है। लोग अब इससे अपने निजी कार्य भी करने लगे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 2022 में चैटजीपीटी मार्केट में आया और साल 2023 के अंत तक इस ऐप के लगभग 100 मिलियन यूजर्स बन गए है जो अपने आप में एक बहुत रोचक बात है। इस ऐप के यूजर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
इसके द्वारा कंटेंट क्रिएटर, कोड जनरेटर, मार्केट रिसर्च और सामान्य प्रश्नों के उत्तर भी हल कर सकते हैं। एआई का यह चैटजीपीटी लोगों की जिंदगी में इस तरह से एंट्र हो गया है कि लोग अपना हर छोटे-से बड़ा काम इससे करने लगे हैं। यदि आप इसका प्रीमियम प्लान यूज करते हैं तो आपको इसमें काफी सारे फीचर्स यूज करने के मिलेंगे।
Pictory (पिक्ट्री)– एआई का चौथा सबसे जबरदस्त टूल है पिक्ट्री। यदि आप एक वीडियो बनाना चाहते हैं। तो यह टूल आपके लिए कारगर साबित होगा। इसके द्वारा आपको सिर्फ जिस विषय पर वीडियों बनाना चाहते है उसकी स्क्रिप्ट लिखनी होगी एवं एक टेम्पलेट का चयन करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक वीडियों बनकर आ जाएगी। इस टूल की खास बात यह है कि यह बैकग्राउंड म्यूजिक या वॉयस भी क्रिएट करता है।
DALL-E 3 (डेल-ई 3) – एआई टूल का यह पांचवा अस्त्र है डेल-ई 3 जो ग्राफिक डिजाइनरों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। इसके द्वारा डिजाइनर पांच मिनट में फोटों तैयार कर लेता है। इसके मार्केट में आने से लोगों के लिए अब डिजाइन का काम काफी आसान हो गया है। बस एक टेक्सट लिखिए अर्थात आप वह टॉपिक लिखिए जिस पर आप इमेज बनाना चाहते हैं आपके सामने उसी विषय पर इमेज बनकर आ जाएगी।