भारत में Royal Enfield Bikes को एक अलग नजर से देखा जाता है क्योंकि यह लगभग हर किसी की पसंद रही है अब ऐसी ही जबरदस्त बाइक l Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse लॉन्च होने जा रही है और आपको बता दे कि यह बाइक सिर्फ 25 लोगों के लिए ही बनी है इसलिए यह 25 लोग लॉन्च के दौरान ही इस बाइक को खरीद पाएंगे जोकी इस बाइक को लेने वाले सबसे पहले कस्टमर होंगे। ऐसा इस बाइक में है क्या चलिए आगे जानते है।
इस रॉयल एनफील्ड RE Shotgun 650 Motoverse Edition को गोवा में आयोजित एक एनुअल राइडर Mania इवेंट के दौरान लॉन्च की जाएगी जहां आप बाइक को खरीद सकते हैं और इस बाइक को खरीदने वाले सबसे पहले इंसान भी बन सकते हैं।
आप यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार जब यह बाइक लॉन्चिंग प्रक्रिया में है तब यह सिर्फ 25 लोगों के लिए ही क्यों बनाई जा रही है दरअसल बात ऐसी है कि यह जो बाइक आप नीचे पिक्चर्स में देख रहे हैं यह फैक्ट्री कस्टम मेड वर्जन है मतलब कि इस पर अप्लाई किया गया पेंट हाथों से किया गया है इसलिए यह एक अलग ही लुक में आपको देखने को मिलेगी इसके प्रोडक्शन मेड वर्जन आपको अगले साल देखने को मिल सकते है।
यह भी पढ़े: 2025 तक लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike अब किसी को नहीं रहेगी पेट्रोल की कोई टेंशन
ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650 PRICE
कंपनी द्वारा यह RE Shotgun 650 Motoverse बाइक का प्राइस 4.25 लाख बताया गया है यह दिल्ली का Ex-Showroom प्राइस है और यह 25 बाइक्स जोकि लॉन्च के समय बताई गई है और जो लोग भी लॉन्च के समय इस बाइक को खरीदने की इच्छा रखते हैं उनकी डिलीवरी जनवरी 2024 से स्टार्ट हो जाएगी।
ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650 SPECS

Super Meteor 650, Interceptor 650 and the Continental GT 650 और यह बाइक्स भी इसी श्रेणी के अंतर्गत आती है चलिए कुछ दूसरी स्पेसिफिकेशंस पर बात करते है जिनसे आप इस रॉयल एनफील्ड बाइक के बारे में और अधिक जान सकते है।
1. | Engine | 648 CC |
2. | Transmission | 6 Speed Manual |
3. | Max Power | 7250 Rpm |
4. | Max Torque | 5250 Rpm |
5. | Front Brake | Disc Brake |
6. | Read Brake | Disc Brake |
Royal Enfield Shotgun 650 बाइक आपको 4 कलर्स में अवेलेबल मिलेगी यह चार कलर्स है Green Drill, Plasma Blue, Sheetmetal Grey और Stencil White shotgun 650 आपको Cafe Racer Style की बॉडी के साथ देखने को मिलेगी। इसकी Dimensions Length 2122 mm की बताई गई हैं
इसमें आपको 4 Stroke Air Oil Cooled का एक सेल्फ स्टार्ट SOHC इंजन देखने को मिलेगा जोकि BS6 मानकों को फॉलो करता है इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल्स आपको एनालॉग और डिजिटल देखने को मिलेगी जिसमे एक एनालॉग Speedometer or Digital टेकोमीटर, Digital ट्रॉपमीटर, Analog ओडोमीटर भी होंगे।
इसमें आपको सिंगल सीट देखने को मिलेंगी क्युकी रॉयल एनफील्ड की सभी हाई प्राइस रेंज वाली बाइक्स में सिंगल सीट ही देखने को मिलती है परंतु यह आपको एक सहूलियत कंपनी ने आपको प्रदान करने का प्रयास किया है की वह आपको पीछे वाली एक सीट प्रदान करते है जिसको आप अपनी सहूलियत के हिसाब से Install और Deinstall आसानी से कर सकते हैं।
इसमें आपको Halogen Headlight के साथ साथ Backlight मे LED का सपोर्ट मिलता है।
यदि हम Tyres or Brakes के बारे में बात करे तो इसमें आपको Tubeless Tyres देखने को मिलते है जोकि ड्यूल चैनल ABS के सपोर्ट के साथ साथ Front और Rear में हमें Disc Brakes देखने को मिलती है।
Royal Enfield Shotgun 650 के Spoke Wheels Types के है और जिनका Wheel Size Front में 457.2 mm और Rear में 457.2 mm है।
यदि हम बहुत सी वेबसाइट्स पर दिए गए User Reviews के बारे में बात करे तो आपको बता दे कि यह बाइक लोगो को काफी पसंद आ रही है और वह इस बाइक से डिजाइन, कलर और स्टाइल से काफी प्रभावित हुए है और इसका जो प्राइस कंपनी द्वारा रखा गया है।
वह प्राइस भी यूजर्स को इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिसिफिक्श के हिसाब से पसंद आ रहा है। यदि हम लोग बात करे की kin सभी एस्पेक्टस को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है तो वह सबसे पहले इसके Engine और इसकी Looks और इस बाइक को Power के काफी पसंद कर रहे है।