![jat-college-ncc-cadet-kaithal](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2022/12/Jat-College-NCC-Cadet-Kaithal.jpg)
कैथल,(अजय कुमार) : वैसे तो जाट कॉलेज के छात्र हर प्रतिस्पर्धा में आगे रहते है और अपने कॉलेज का नाम रोशन करते है लेकिन इस बार तो अरुणया में चल रहे 148 में संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैंप (Joint Annual Training Camp) की सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा एवं खेलकूद प्रतिस्पर्धा में जाट कॉलेज एन.सी.सी यूनिट (Jat College NCC Cadet ) के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने कॉलेज का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया हैं।
इस खुशी के अवसर पर कालेज प्राचार्य डॉ भीम सिंह चहल ने NCC Unit के अधिकारी डॉक्टर राजेश बनवाला ने छात्रों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सतबीर मलिक ने छात्रों को दिया जिंदगी का मूलमंत्र
इस अवसर पर संयोजक सतबीर मलिक ने एन.सी.सी छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया एवं ईमानदारी,सत्य और निष्ठा से नेकी के रास्ते पर चलकर अपना एवं अपने गांव,प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए कर्म करने पर बल दिया।
विजेता टीम का फूल माला पहनाकर किया स्वागत
जाट हाई स्कूल सोसाइटी प्रबंधक समिति के संयोजक सतबीर मलिक, जाट शिक्षा समिति पूर्व प्रधान बलवान कोटडा, बलराज नौच, सूरज सहारण, राजेंद्र ढुल, अवतार सिंह चीका ,प्रेम मलिक, एडवोकेट जयप्रकाश जागलान सभी सदस्यों ने विजेता टीम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं मंगल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश चहल , डॉ. कर्मवीर सिंह ,सुखबीर सिंह, प्रदीप ,प्रदीप शर्मा ,डॉक्टर संदीप धालीवाल आदि मौजूद रहे।