Latest Posts

Gao Kao Exam Kya Hai और क्या यह दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम है?

Gao Kao Exam Kya Hai: यह एग्जाम दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता है क्युकी कहा जाता है की यह Gao Kao Exam में करोडो छात्र भाग लेते है परन्तु उसमे से बहुत कम छात्र ही उत्तीर्ण हो पाते है इसीलिए पूरी दुनिया में इसे एग्जाम को लेकर काफी बाते चर्चा में रहती है जैसे की Gao Kao Exam Kya Hai और Gao Kao Exam Syllabus क्या है और इस एग्जाम को पास कैसे करे इत्यादि प्रश्न हमेशा ही लोगो के दिमाग में रहते है चलिए फिर जानते है की यह Gao Kao Exam Kya Hai

Gao Kao Exam Kya Hai ?

दरअसल Gao Kao Exam चीन में आयोजित एक बड़े लेवल का Exam है जोकि कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए आयोजित होती है जिसमे की चीन के छात्र हिस्सा लेकर इस परीक्षा को उत्तीर्ण करते है और जो छात्र इस परीक्षा को उत्तीर्ण करते है इससे उन्हें Cutoff के मुताबिक विश्वविधालय में प्रवेश मिलता है जिससे वह अपनी आगे की पढाई पूरी कर पते है। Gao Kao Exam हर साल जुलाई में आयोजित की जाती है।

यह परीक्षा लगभग 2 दिन तक चलती है और हर विषय के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और इस Exam में प्राप्त नंबर्स के आधार पर विभिन विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है और जो छात्र यह Gao Kao Exam ज्यादा नंबर्स से उत्तीर्ण करता है उस छात्र को सबसे बढ़िया विश्वविधालय में प्रवेश दिया जाता है। यह परीक्षा Chinese समाज में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़े : Brand Ambassador Kya Hota Hai

यह भी पढ़े : Sigma Male Kya Hota Hai

Gao Kao Exam में किन विषयो के बारे में पूछा जाता है ?

  1. Gao Kao Exam हमारे भारत में होने वाले Exams की तरह ही होता है यह Exam में निम्नलिखित विषयो के बारे में पूछा जाता है :
  2. 1. चीन साहित्य : इस Exam में चीन साहित्य , इतिहास , चिनेसे भाषा और चीन की संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है और यह सभी विषयो को Gao Kao Test में सम्मलित करने का उद्देश्य यह है की चीनी छात्र चीन के इतिहास, भाषा और चीनी संस्कृति को और अच्छे से समझ पाए।

2. गणित : गणित विषय में सिद्धांत, फ़ॉर्मूलास, विधि और अनुप्रयोगों के बारे में प्रश्न पूछे जाते है और गणित विषय को इस Gao Kao Exam सिलेबस में सम्मलित करने का उदेस्य यह है की चीन के छात्रों की रूचि गणित विषय की और अधिक बढे और वह तर्कशक्ति, गणित की समस्या सुलझाने में निपुण हो सके और साथ ही वह गणित का उपयोग तकनिकी उपयोगो को विकसित करने में भी करे।

3. विदेशी भाषा : इसमें हर छात्र को अपने पसंद की एक विदेशी भाषा का चयन करना होता है जैसे की (इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, रुसी और जापानी भाषा ) यह विदेशी भाषा का अध्यन इसलिए करवाया जाता है ताकि छात्रों को एक ऐसी भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है जिससे वह चीन के बाहर किसी दूसरे देश जाकर भी अच्छे से बात कर सके।

Gao Kao Exam को दुनिया का सबसे मुश्किल Exam क्यों कहा जाता है?

यह Exam चीन की शिक्षा प्रणाली का सबसे जरूरी भाग है और यह Exam IT/ Law/Science इत्यादि Streams में प्रवेश करने में इस महत्वपूर्ण परीक्षा को आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा का समय बहुत अधिक होता है यह परीक्षा लगभग 2 दिन और लगभग 9 घंटे तक चलती है। Gao Kao Exam को उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को मन लगाकर और परिश्रम से पूरा सिलेबस याद करना पड़ता है।

क्युकी इसके रिजल्ट्स के आधार पर ही हर छात्र को कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलता है यदि Gao Kao Test का Score कम होता है तो सामान्य कॉलेज और यदि स्कोर अच्छा होता है तभी उन छात्रों को अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है।

अक्सर देखा गया है की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों पर पेरेंट्स और टीचर्स का बहुत दबाव होता है जिसके कारण उन्हें बहुत ज्यादा इस Exam के लिए तैयारी करनी पड़ती है और वह अपने स्कूल के साथ साथ ही अतिरिक्त कोचिंग / मॉक-टेस्ट्स और कुछ ऑनलाइन कोर्सेज को भी वक़्त देना पड़ता है और यदि कोई छात्र Gao Kao Exam में उत्तीर्ण नहीं होता है जिससे कुछ छात्र सुसाइड भी कर लेते है और ऐसे बहुत से कारण है जोकि इस परीक्षा को एक मुश्किल परीक्षा बनाते है।

क्या भारतीय परीक्षाएं और Gao Kao Exam एक जैसे होते है ?

Gao Kao Exam और भारतीय परीक्षाओ की आपस में तुलना करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है क्युकी दोनों देशो की शिक्षा प्रणाली एक दूसरे से बिलकुल अलग अलग है क्युकी दोनों देश अपना एक अलग पैटर्न, सब्जेक्ट्स और शिक्षा स्तर फॉलो करते है। परन्तु यदि अगर फिर भी हमे इनको Compare करना भी पड़े तो आप निचे दिए कुछ बिन्दुओ पर एक डाल डाल सकते है :

1.भारत में परीक्षाएं अलग अलग तारीखों पर आयोजित की जाती है जबकि Gao Kao Exam को एक ही दिन में या 2 या 3 दिन भी लग जाते है।
2.भारत में अलग अलग फ़ील्ड्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को अलग अलग Exam देने होते है जैसे (JEE, NEET , GATE इत्यादि ) परन्तु यह Chinese Exam को उत्तीर्ण करके आप किसी भी फील्ड में एडमिशन पा सकते है।
3.भारतीय परीक्षा का स्तर बेहद उच्च होता है इसमें छात्रों को अपने विषयो पर ज्यादा ध्यान देना होता है और जिससे वह (IIT, JEE, Gate इत्यादि ) Exams को उत्तीर्ण करते है। परन्तु यह Exam दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम माना गया है और इसमें छात्रों से उनके ज्ञान, समझ, विश्लेषण और रचनात्मक तरीको को परखते है इसलिए दोनों ही Exam अपनी जगह मुश्किल ही है।
4.एक समानता दोनों ही देशो के एक्साम्स में देखी गयी है की दोनों ही देश छात्र का किसी अच्छी University में प्रवेश उसके Passing Score पर निर्भर करता है।

Conclusion

Gao Kao Exam के मुश्किल होने की लोकप्रियता को देखते हुए हम लोग कह सकते है की Gao Kao Exam और भारतीय परीक्षा दोनों अपने अपने स्थान पर मुश्किल है क्युकी दोनों की शिक्षा प्रणाली दोनों से एक दम अलग अलग है। किसी भी एग्जाम का मुश्किल होना वह के छात्रों पर निर्भर करता है क्युकी एग्जाम को पास करने के लिए वह के छात्रों की मेहनत और उनकी लगन ही काम आती है।

Gao Kao Exam Kya Hai?

gaokao exam चीन में होने वलाएक बहुत बड़ा एग्जाम हैं जिसमें स्टूडेंट्स इस एग्जाम को पास कर Higher Education के लिए Universities और Colleges me Admission ले सकते है।

क्या Gao Kao Exam दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम है?

जी बिलकुल Gao Kao Exam दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम माना गया है यह एग्जाम लगभग 2 दिनों तक चलता है। 2023 के Gao Kao Exam रिजल्ट्स की माने तो 12.9 मिलियन स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे।

क्या GaoKao Exam JEEE Exam से कठिन है?

देखिए यह कहना उचित नहीं रहेगा की हम दोनो एग्जाम की तुलना की ओर यह बताना थोड़ा मुश्किल भी है की कौनसा एग्जाम ज्यादा कठिन है क्योंकि दोनो एग्जाम दो देशों की अलग अलग शिक्षा प्रणाली, विषय इत्यादि के अंतर्गत आते है इसीलिए यह बताना थोड़ा कठिन होगा।

क्या Indians Gaokao एग्जाम दे सकते है?

यह GaoKao एग्जाम सिर्फ चाइनीज Candidates के लिए ही बना हैं इसलिए चीन से बाहर के Candidates इसके लिए Eligible नही है।

Gaokao एग्जाम की तैयारी कैसे करे?

Gaokao को दुनिया का मुश्किल एग्जाम माना गया है इसलिए यदि आपको इस GaoKao एग्जाम की तैयारी करनी है तो आप इसके लिए अपनी क्लास के सब्जेक्ट्स को अच्छे से तैयार करे और Gaokao Previous Year Exam Papers की सहायता से यह एग्जाम पास कर सकते है।

Gaokao Exam के लिए कितने Attempts मिलते है?

Gaokao एग्जाम Candidates को Attempts की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह एग्जाम आप जब तक चाहे तब तक दे सकते हैं क्योंकि बहुत से कैंडिडेट्स यह एग्जाम 8 से 10 Aatempts के बाद पास करते है।

Gaokao एग्जाम के लिए कितनी Seats Allot होती है?

इस एग्जाम के लिए सीट्स अलग अलग प्रांत में अलग अलग Allot होती है इसलिए यह बताना थोड़ा मुश्किल है परंतु एक वर्ष की बात की तो बताया जाता है को 10.5 करोड़ छात्रों में से 9.5 करोड़ छात्र यह एग्जाम में सीट पाने में सक्षम हुए थे। इसका अंदाजा आप इन आंकड़ों से लगा सकते हैं।

Gaokao एग्जाम के लिए Age Limit क्या रखी गई हैं?

Gaokao Exam के लिए कोई भी Age Limit नही है इसमें न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर किसी भी बड़ी Age का व्यक्ति भी यह एग्जाम में शामिल हो सकता है।

Gaokao Exam के लिए स्टूडेंट्स कितने घंटे तक पढ़ाई करते है?

ये सब हर बच्चे के हिसाब से अलग अलग होता है की वह कितनी पढ़ाई करने में सक्षम है परंतु एक Average Chinese Student यह एग्जाम के लिए दिन में 13 से 15 घंटे की पढ़ाई करता है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.