Kargil Vijay Diwas (2024) हर साल यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है क्योंकि इस दिन ही 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध(Kargil War)हुआ था और इस दिन यानी कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में जीत दर्ज की थी और वापस से सभी चौकियों पर अपना कब्जा कर लिया था।
इस दिन Kargil Vijay Diwas को आज 2024 में पूरे 25 साल हो चुके हैं हम अपने जवानों के बलिदान को भूल नहीं सकते जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान हंसते-हंसते कर दिया. यदि इस समय हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह सब हमारी सेना या फौजी भाइयों की ही देन है।
आपको बता दें कि खास बात यह है कि कारगिल युद्ध (Kargil War) में भारत की जीत हुई थी तथा पाकिस्तान की हार हुई थी इस दिन पूरा हिंदुस्तान जो देश के जवान शहीद हुए थे उनको याद करते हैं और भारत का प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति सभी इस दिन इंडिया गेट पर मौजूद जवानों को श्रद्धांजलि देते है।
Kargil Vijay Diwas की मुख्य खास बात
यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच 60 दिन तक चला था जोकि 03 मई 1999 को शुरू हुआ था और 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ था और यह जंग पहाड़ों पर हुई थी।
जिसमें भारत की सेना नीचे थी और पाकिस्तान की सेना ऊपर थी युद्ध का मुख्य कारण यह था की कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तान की सेना ने घुसपैठ करके कब्जा कर लिया था तथा वहां पर बस गए थे लेकिन भारतीय सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उस स्थान को फिर से आजाद करवा लिया था पाकिस्तान की सेना को खदेड़ कर.
यह भी पढ़े: यह थे वह वीर जिनकी वजह से बना राम मंदिर जाने क्या है सचाई
इसमें भारत के जवान भी शहीद हुए क्योंकि जब युद्ध हुआ तो पाकिस्तान की सेना ऊपर से फायर करती थी और भारतीय सेना की प्रत्येक गतिविधि को देख सकती थी जिसमें INDIAN ARMY को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
आपको बड़े ही आसान शब्दों में यदि समझाएं तो इस युद्ध में लगभग 1300 से अधिक जवान घायल और लगभग 500 से भी अधिक योद्धाओं ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए शहीद हो गया थे।
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद माननीय राष्ट्रपति ने शहीदों को बारामुला में श्रद्धांजलि दी और शहीदों को इस मौके पर याद किया।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं।
* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वार मेमोरियल पहुंचकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
यह युद्ध 60 दिन तक चला था और इस युद्ध में भारत के लगभग 527 जवान शहीद हो गए थे और 1300 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे. मुख्य बात यह है कि कारगिल विजय दिवस के 22 साल पूरे होने पर लद्दाख के कारगिल युद्ध स्मारक पर 559 दीपक जलाए गए।
यादों आपको अच्छे से यह समझना है और महसूस करना है की हमारे फौजी भाई कैसे अपनी जान की बाजी इस देश की आन बान और शान के लिए न्योछावर कर देते है तब आप ऐसी ही कुछ बॉलीवुड मूवीज को देख कर महसूस कर सकते है वह मूवीज है:
- एलओसी कारगिल: जोकि 2003 में रिलीज हुई थी जिसमे अजय देवगन, Sajay Dutt जैसे बड़े बड़े अभिनताओ ने काम किया है।
- लक्ष्य: यह मूवी 2004 में रिलीज हुई थी जिसमे आपको मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन और प्रिटी जिंटा देखने को मिलेगी।
- टैंगो चार्ली: इस मूवी को भले ही कोई होगा जोकि नही जानता होगा यह एक बेहतरीन मूवी है जिसमे अजय देवगन और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में।देखने को मिलेंगे।
- शेरशाह: यह मूवी अभी 2021 में हुई थी जोकि हमारे वीर श्री विक्रम बत्रा जी की कारगिल में बहादुरी पर बनी एक फिल्म है जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी देखने को मिलेगी।