Hindustan Ekta कुछ समर्पित पत्रकारों की पहल है, जिन्होंने तय किया कि जब मुख्यधारा का मीडिया सच को अनदेखा करे, सुविधानुसार ख़ामोश हो जाए या किसी दबाव-लोभ में काम करे, तब भी जनता तक सच्ची और निष्पक्ष जानकारी पहुँचना बंद नहीं होना चाहिए।
हमारा मानना है कि सत्य की आवाज़ कहीं न कहीं से अवश्य उठनी चाहिए—किसी को पहल करनी होगी, ताकि संवाद जीवित रहे और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके। इसी सोच के साथ हमने Hindustan Ekta की शुरुआत की, जहाँ हर मुद्दे को बिना पक्षपात, बिना एजेंडा और बिना दबाव के रखा जाता है।
हम प्रयास करते हैं कि देश-दुनिया, समाज, राजनीति, शिक्षा, करियर और जनहित से जुड़े विषयों पर आपको भरोसेमंद, तथ्यों पर आधारित और संतुलित खबरें मिलें। हमारा उद्देश्य है कि आप तक सच पहुँचे—ताकि आप कर सकें सही निर्णय।
क्योंकि आपको जानना चाहिए सच! हम सतत प्रयास करते हैं कि हर पाठक तक वह जानकारी पहुँचे जिसका हक़ वो रखता है, और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक छोटा सा योगदान दे सकें।

