Latest Posts

Boldness Queen Poonam Pandey Death News : एक्ट्रेस पूनम पांडे की Cervical Cancer से मौत, फैंस में शोक की लहर

Boldness Queen Poonam Pandey Death News: जानी मानी मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे 32 साल की आयु ( Poonam Pandey Age) में आज इस दुनिया को अलविदा करके चली गई।

बता दें वे काफी समय से सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी। जैसे ही उनके इंस्टाग्राम पर उनकी टीम की तरफ से खबर आई तब से उनको चाहने वाले लोगों में शोक की लहर फैली हुई है। बता दें कि पूनम पांडे ने बॉलीवुड की दुनिया में प्रवेश मॉडलिंग से किया था।

Also read : Weight Loss Exercise 2024 | यदि आप भी मोटापे से है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, हफ्ते में दिखेगा असर

एक्ट्रेस का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है। अक्सर पूनम पांडे अपने सोशल मीडिया पेज पर सुर्खियां बटोरती रहती थी। उनकी काफी Fan Following हैं।

पूनम पांडे की मौत की खबर उनके इंस्टाग्राम से मिली

आज जैसे ही दिन निकला पूनम पांडे की टीम के मैनेजर ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक अपडेट दिया। इसमें उन्होंने बताया कि हमने अपनी प्यारी एक्ट्रेस पूनम पांडे को आज सर्वाइकल कैंसर की वजह से खो दिया है। जैसे ही उनके द्वारा यह संदेश दिया गया। लोग एक के बाद एक रिएक्ट करने लगे कि पूनम पांडे का अकाउंट हैक हो चुका है। एक्ट्रेस को चाहने वालों को विश्वास नहीं हो रहा कि पूनम पांडे दुनिया को छोड़कर चली गई है।

Poonam Pandey का विवादों से रहा गहरा नाता

एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey Instagram) पर एक्टिव रहती थी। एक्ट्रैस का पर्सनल जीवन काफी पीड़ादयक रहा, वहीं अगर इनके प्रोफेशन लाइफ की बात करें तो विवादों ने भी इनका पीछा नहीं छोड़ा।

2013 में फिल्म नशा (Poonam Pandey Film Nasha) से इन्होंने बॉलीवु़ड में एंट्री की। साल 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इनका एक ब्यान काफी चर्चा में रहा था। इन्होंने कहा था कि अगर यह वर्ल्ड कप भारत जीतता है तो वह बिल्कुल न्यूड हो जाएगी। जिसके बाद इन्होंने काफी विरोध झेला था।

पूनम पांडे एक खूबसूरत और Boldness Queen थी। एक्ट्रेस अपनी फोटो और वीडियोज ( Poonam Pandey Photo, Videos) से काफी सुर्खियां बटौरती थी। 2020 में अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी (Poonam Pandey Husband) रचाई थी जो ज्यादा दिन तक नहीं चली थी और बाद में तलाक हो गया था।

Cervical Cancer kya hai और इसके लक्षण और बचाव

यह महिलाओं में होने वाली एक गंभीर बीमारी है जो महिलाओं की मौत का कारण बनती है। यह आमतौर पर गर्दन से शुरू होती हुई लिवर, ब्लैडर योनि इत्यादि सबको धीरे-धीरे अपनी गिरफ्त में ले लेती है। सर्वाइकल कैंसर एचपीवी बीमारी से फैलता है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा 25 इस रोग के मरीज और मौत दर्ज की गई है।

यहां हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कुछ छोटे-छोटे लक्षणों से पता चल जाता है कि सर्वाइकल कैंसर बढ़ रहा है। थकान महसूस होना, संभोग के दौरान दर्द होना, रिलेशन के बाद खून निकलना, पीरियड्स के दौरान क्षमा से ज्यादा खून निकलना इत्यादि। यदि समय रहते इसका इलाज नहीं करवाया गया तो यह काफी बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है।

जहां हम सर्वाइकल बीमारी के लक्षण जान चुके है वहीं हम अब इससे बचने के उपाय भी जानने का प्रयास करेंगे। जिससे इस बीमारी के फैलने वाले आंकड़े को कम किया जा सके। दोस्तों यह बीमारी एचपीवी वायरस से फैलता है हमारे शरीर में।

इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाना सबसे ज्यादा अनिवार्य है। साथ ही समय-समय पर स्मीयर टेस्ट भी करवाते रहना चाहिए। इसके साथ सुरक्षित यौन संबंध,सही डाइट लेना, धूम्रपान नहीं करना और शारीरिक संबंध कईं लोगों से ना करना, इत्यादि।

Cervical Cancer से तीसरी स्टेज पर बचना मुश्किल

Cervical Cancer मरीज को अपनी चपेट में तीन स्टेज पर लेता है। अक्सर इसका पता मुश्किल से चलता है। यदि जल्दी या शुरुआती दौर में इस बीमारी का पता चल जाता है तो 90 प्रतिशत मरीज को बचने की गुजांइस होती है।

यदि दूसरी स्टेज पर पता चले तो चांस 80 प्रतिशत तक होता है। इस समय डॉक्टर मरीज को बचाने की पूरी कौशिश करते हैं। समय-समय पर टेस्ट किया जाता है। सबसे आखिरी स्टेज पर यानी तीसरी स्टेज पर मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि Cervical Cancer शरीर के अंगों को धीरे- धीरे अपनी चपेट में ले लेता है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.