Latest Posts

CBSE Result 12th: सीबीएसई ने आज Result किया जारी,लेकिन अब की बार इन चीजों की नहीं दी जानकारी

CBSE Result 12th: सीबीएसई ने आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। साथियों आपकों बता दे कि इस बार 87.33% छात्र पास हुए है। इस रिजल्ट में अब की बार एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है।सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस बार छात्र आपना रिजल्ट तो देख सकेंगे लेकिन फर्स्ट,सेकेंड,थर्ड और मैरिट लिस्ट भी नहीं देख सकेंगे। इसके पीछे की वजह अनहेल्दी कॉम्पीटिशन को बताया जा रहा है। यदि आप ने भी बारहवीं की परीक्षा दी है तो आप भी सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट, उमंग एप, Digilocker या फिर एसएमएस से अपना रिजल्ट देख सकते है।

सीबीएसई रिजल्ट एसएमएस से ऐसे करे चेक | CBSE RESULT CHECK FROM SMS

छात्रों को सलाह दी जाती है कि इस समय रिजल्ट आने की वजह से वेबसाइट धीमी भी हो सकती है। इस बार छात्र मोबाईल पर भी अपनी रिजल्ट एसएमएस से देख सकते है। उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के एसएमएस एप पर जाकर वहां CBSE10th or CBSE 12th टाईप करें स्पेस अपना रोल नं. एवं सीबीएसई द्वारा प्रदान किए गए नंबर पर मैसेज कर दे। जैसे ही आप यह करेंगे तो आपका रिजल्ट आपके फोन पर एक मैसेज के जरिये आ जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यदि वे अपना रिजल्ट कम्प्यूटर या लैपटॉप से देखते है तो उसका एक प्रिंट अवश्य लेकर रख लें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़ें।

Also read : INDIAN NAVY कैसे करे join ?

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.