Latest Posts

CEO Suchana Seth Case| बड़ा खुलासा, आखिर इस वजह से की 4 साल का बेटे की हत्या.. चौंक जाएंगे सुनकर आप भी

CEO Suchana Seth Case में एक के बाद अक नए खुलासे हो रहे हैं। दिल को दहला देने वाली खबर आई कि क्या कोई मां भी अपने बेटे की हत्या कर सकती है। ऐसा ही एक मामला गोवा से आया है जिसमें CEO Suchana Seth की अपने पति वेकरमन के झगड़े के बीच उनका 4 साल के बच्चे की जान चली गई।

बताया जा रहा है कि सूचना सेठ और वेकरमन की आपकी मुलाकात 2010 में हुई थी और दोनों ने लव-मैरिज कर ली थी, साल 2019 में उनका एक बच्चा हुआ। यहां तक सब ठीक चल रहा था। दोनों बहुत खुश थे। कि जैसे 2020 में कोरोना आया और लॉकडाउन के बीच दोनों में आपस में अनबन होने लगी। दोनो की आपस की लड़ाईयां कोर्ट तक पहुंच गई।

बच्चे की कस्टडी को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई। कोर्ट ने अपना फैसला सूचना सेठ के पक्ष में सुनाया एवं सूचना सेठ को बच्चे की कस्टडी का जिम्मा दिया। धीरे – धीरे मामला इतना बढ़ता गया कि सूचना अपने पति को बच्चे से नहीं मिलने देती थी।

उनके पति वेंकरमन ने बच्चे से मिलने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की जिससे कोर्ट ने हर रविवार को बच्चे से मिलने का आदेश दिया। लेकिन यह सब सूचना को पसंद नहीं था कि वेंकरमन बच्चे से मिले।

CEO Suchana Seth कौन है ?

इस समय CEO Suchana Seth Case मीडिया से लेकर लोगों की जुबान पर सुर्खियां बटौर रहा है। हर तरफ उनका ही जिक्र हो रहा है। क्या आपको मालूम है कि CEO Suchana Seth कौन है और यह केस क्यों ज्यादा हाईलाइट हो रहा है। हम आपको इस केस के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यह केस क्या है।

सूचना सेठ की उम्र 39 साल की बताई जा रही है जो स्टार्टअप कंपनी मांइडफुल एआई लैब की फाउंडर है। उन्हे एआई की काफी नॉलेज है और काफी एजुकेटीड भी है। लेकिन उनकी एक गलती ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।

उन्होंने अपने 4 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है। अभी वो पुलिस की कस्टडी में है, पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। 6 दिन का पुलिस ने कोर्ट से रिमांड लिया हुआ है।

CEO Suchana Seth ने सारी घटना को कहां दिया अंजाम

मिली जानकारी के मुताबिक यह तो मालूम हो गया कि सूचना सेठ एक शिक्षित महिला है। उसने इस घटना को अंजाम एक प्लान के जरिए दिया। जैसे ही रविवार आने वाला था और उसकी अपने पति से बात हुई थी कि वह अपने बच्चे से मिल सकते है। लेकिन अचानक उसके मन में एकदम ऐसा क्या हुआ कि उसने इतना बड़ा एक्शन लेने में थोड़ा सी हिचकचाहट नहीं हुई। प्लान के मुताबिक वह अपने बेटे को रविवार घुमाने के बहाने गोवा ले आई और रूम नंबर 404 में बच्चे की जान ले ली।

CEO Suchana Seth Case ने वारदात को कैसे दिया अंजाम

सूचना सेठ पहले से ही प्लान बनाकर चल रही थी कि कब क्या- क्या करना है। वह 6 जनवरी को अपने 4 साल के बेटे को लेकर घूमाने के लिए बेंगलुरु से गोवा निकल गई। गोवा में उन्होंने एक सर्विस अपार्टमेंट बुक किया हुआ था। रिसेप्शन पर उन्होंने अपनी बाकायदा आईडी कार्ड भी दिखाया। यहां तक सब सही चल रहा था। लेकिन जैसे ही 7 जनवरी की रात आई तो उसने अपने बेटे को मार डाला।

CEO Suchana Seth Case की एक गलती से सारा प्लान हुआ फेल

CEO Suchana Seth ने सारी घटना को एक प्लान के मुताबिक अंजाम दिया, लेकिन उसकी एक गलती खुद उस पर ही भारी पड़ गई। जो उसे सलाखों के पीछे ले गई। बता दें कि जब सूचना सर्विस अपार्टमेंट में आई थी तो वह अपने बच्चे के साथ आई थी लेकिन जब वह आठ तारीख को गई तो वह अकेली थी जिस पर अपार्टमेंट स्टाफ को भी शक हुआ। स्टाफ ने कमरे को चेक किया तो वहीं खून के दब्बे मिले जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने जब सूचना से पूछा कि आपका बेटा कहां है तो उसने कहा कि वह गोवा में ही किसी रिश्तेदार के घर है। तब पुलिस को भी लगा कि वे शायद ही उनपर गलत शक कर रहे हैं। लेकिन जब एड्रेस मांगा गया तो सूचना पर शक हुआ। तीसरी सबसे बड़ी वजह 4 घंटे का ट्रैफिक जाम भी उसके प्लान को तबाह करने में मुख्य कारगर साबित हुआ।

पुलिस ने उनके कैब ड्राइवर से बात की कि वह सूचना को नजदीकी थाने में लेकर पहुंचे। ड्राइवर दिए गए निर्देशों के अनुसार सूचना को जैसे ही थाने लेकर गया तो सूचना एकदम हैरान हो गई। इस से पहले कुछ करती की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही उसके पति वेंकरमन को अपने बेटे की सूचना मिली तो वह भी मंगलवार को इंडोनेशिया से वापस आ गया है।

अगस्त 2022 में सूचना ने कोर्ट मेे दायर की थी घरेलू हिंसा की याचिका

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो की अन-बन अगस्त 2022 से ही शुरू हो गई थी। यह खुलासा कोर्ट में मिले दस्तावेजों से हुआ है। सूचना ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का मामला दायर किया था। सूचना ने 2.5 लाख रुपए भरण-पोषण की मांग की थी। सूचना ने एक के बाद एक अपने पति पर केस दायर कर दिए थे। जिनकी अभी कोर्ट में कार्यवाही चल रही थी।

फिलहाल पुलिस ने कोर्ट से इस हत्या के मामले में 6 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी केवल पुलिस की तरफ से केवल इतनी सूचना ही बाहर आई है कि सूचना नाम की महिला इस केस में कोई सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है सच्चाई जानने की।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.