Home पॉलिटिक्स CM Khattar जब जनसंवाद में सीएम खट्टर खो गए आपा तो दिखा...

CM Khattar जब जनसंवाद में सीएम खट्टर खो गए आपा तो दिखा असली चेहरा

0
cm-kjattar

CM Khattar अक्सर अपने कामों और भाषणों के लिए जाने जाते है लेकिन इस बार हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में कुछ ऐसी बातें कह दी जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रही है। इन दो वीडियो से उनकी पूरे हरियाणा में निंदा हो रही है। जी हां आप ने बिल्कुल सही सुना। अक्सर बीते रविवार यानि कि मदर्स डे  पर मुख्यमंत्री ने सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम लगाया था। कहने को यह जनसंवाद कार्यक्रम था। यहां पर लोगों की समस्याएं सुनी जानी थी। इसके साथ जनता से सुझाव मांगे जाने थे। लेकिन हुआ इसके विपरीत।

CM Khattar ने जनसंवाद कार्यक्रम से बटोरी सुर्खियां

पहला मामला -सीएम से सवाल पूछने वाले व्यक्ति को बताया आप का कार्यकर्ता
बता दे कि कल सिरसा में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को नशा को कम करने के लिए अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कामों  को बता रहे थे। इसी समय सीएम ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे हरियाणा के सीएम सोशल मीडिया से लेकर तमाम मीडिया चैनल और न्यूजपेपर में चर्चा का विषय बन गए। आखिर हुआ कुछ ऐसा जब सीएम कहते है कि ‘नशे को कम करने के लिए हमने बहुत काम किए, तो इसमें कोई सुझाव, एक या दो सुझाव कि नशा कम करने के लिए हमें क्या करना चाहिए, कोई दे सकता हो तो बताओ।

Also read:

‘ इसी दौरान सीएम से एक शख्स सवाल करता है जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठते हैं और कहते हैं, ‘राजनीति मत करना दोस्तो.. ये राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंको.. उठा ले जाओ इसको बाहर..’


दूसरा मामला: महिला को बोले-कहीं से सीखा के भेजा गया तुझे.चुप कर.

हद तो तब हो गई जब इसके बाद भी सीएम ने अपनी वाणी पर लगाम नहीं कसा। वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस शख्स को उठाकर बाहर ले जाते हैं। वहीं दूसरी घटना भी सिरसा की है जहां फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को सीएम कह रहे हैं, ‘रुक जा..रुक जा..कहीं से सीखा के भेजी हुई है तू ,बैठ जा. कहीं से सीखा के भेजा गया तुझे.चुप कर.’ दोनों ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसके बाद अब विपक्ष के द्वारा सीएम की आलोचना की जा रही।

सिरसा के डबवाली को सीएम CM Khattar ने दी सौगात


सिरसा के मंडी डबवाली नया पुलिस जिला बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही 9 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया है। आपको बता दे कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार को दो प्लान हो गए है। इस बार भाजपा जजपा के सहयोग से सत्ता में आई है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version