Home पॉलिटिक्स Arvind Kejriwal पर ED कसेगी शिकंजा! क्या AAP पार्टी होगी समाप्त ?

Arvind Kejriwal पर ED कसेगी शिकंजा! क्या AAP पार्टी होगी समाप्त ?

0
arvind-kejriwal-ed-summon

शराब घोटाले के आरोपों से घिरी आम आदमी पार्टी के अब तक कई मंत्री गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब इसको लेकरि आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है ईडी। आपकों बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय तीन हफ्तों में लगातार अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए तीन बार समन भेज चुका हैं।

Also read :Ghulam Nabi Azad सोनिया गांधी से मिले,क्या इससे कांग्रेस की दरार होगी कम?

लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इनका जवाब केवल पत्र लिखकर ही दिया है।और अभी तक ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए है। साथ ही ईडी के तीनो बार के समन को गैर कानूनी बताया है। अब ईडी दोबारा फिर चौथा समन भेजने की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ लगातार अफवाह फैलाई जा रही है कि आज समन के जरिए उन्हें बुलाया जाएगा।

यदि सीएम नहीं गए तो आज उनके घर पर ED की रेड भी हो सकती है। दूसरी तरफ ED ने Arvind Kejriwal के आवास पर छापेमारी को अफवाह बताया है। मिली जानकारी के मुताबिक ED अभी अरविंद केजरीवाल के द्वारा भेजे गए पत्रों की समीक्षा कर रही है।

Arvind Kejriwal को पूछताछ के बहाने गिरफ्तार करना चाहती है ED : AAP

शराब घोटाले का मामला तकरीबन एक साल से चल रहा है,इस मामले की जांच में आम आदमी पार्टी के कई नेता चपेट मा आ चुके हैं। वहीं अब इस मामले की जांच की आंच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ भी आ गई है। ईडी तीन बार समन भेज चुकी है तो वहीं केजरीवाल इस समन को बेबुनियाद बता रहे हैं।

वहीं आज उड़ती-उड़ती खबर आई कि अज केजरीवाल के आवास पर ईडी छापेमारी कर सकती है जिसकों ईडी ने निराधार बताया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि ईडी आप के संयोजक Arvind Kejriwal को अपने दफ्तर बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है।

वहीं दूसरी तरफ आप पार्टी ने इसके जरिए बीजेपी पर भी हमला किया है। आप पार्टी के नेताओं ने ट्वीटर पर दावा किया था कि केजरीवाल के घर पर आज छापेमारी कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। दूसरी तरफ ईडी इसके बारे में बयान जारी कर दिया है।

केजरीवाल बोले- अगर शराब घोटाला हुआ तो पैसा कहां गया

अरविंद के केजरीवाल को लेकर दिल्ली में गहमा-गहमी का माहौल है। चर्चा चल रही है कि सीएम केजरीवाल भी गिरफ्तार हो सकते हैं इसी बीच केजरीवाल ने 4 मिनट 10 सेकंड के वीडियों से अपनी बात रखी हैं। उन्होंने पूछा कि यदि शराब घोटाला हुआ है तो पैसा कहां गया है? बता दें कि केजरीवाल तीनों समन को गैरकानूनी बता चुके हैं। अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि इनका मुख्य मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।

Kejriwal का ईडी के सामने पेश ना होना, सवालों से बचना: BJP

जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है और बीजेपी पर कटाक्ष किया है वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी के एक स्पोकपर्सन ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल काहनियां ही गढ़ना जानती है। ऐसा लगता है कि आप खुद को कानून से भी अपने आप को ऊपर मानती है। बता दें कि अब दोनों तरफ से अर्थात् आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने इसको राजनैतिक मुद्दा बना लिया है।

यदि चौथे समन के बाद भी केजरीवाल नहीं हुए ED के सामने पेश….

ईडी अब तक तीन समन भेज चुकी है जिनके जवाब में केजरीवाल ने केवल पत्राचार के माध्यम से ही जवाब दिया है। अब ईडी चौथा समन भेजने की तैयारी कर रही है। यदि चौथे समन पर ईडी के सामने पेश नहीं होते है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि ईडी कोर्ट से ऑर्डर लेकर अरेस्ट वारंट जारी कर सकती है। इससे अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ सकती है।अब देखा जाएगा कि क्या अरविंद केजरीवाल चौथे समन का जवाब देने के लिए पेश होंगे या नहीं।

Kejriwal हुए गिरफ्तार तो आप का अगला वारिस कौन

आप पार्टी के इस समय दिल्ली के सीएम खुद संयोजक है। यदि केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर लेती है तो आप के नेताओं के साथ आम लोगों में भी कईं प्रकार के प्रश्न मन में उठ रहे हैं कि जैसे पार्टी का संयोजक कौन होगा, दिल्ली सरकार क्या फिर जेल से ही चलेगी, क्या आम आदमी पार्टी धराशायी हो जाएगी इत्यादि। लेकिन अभी इन सवालों का जवाब कुछ नहीं है इनका जवाब अभी भविष्य की गर्भ में ही कैद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version