Sunroof Cars Under 10 lakhs: सर्दियों का मौसम आ गया है और आप भी अपनी पुरानी गाड़ी से बाहर का View और Fresh Air का आनंद नही ले पा रहे है और आपने भी अब मन बना लिया है Sunroof वाली Car लेने का तो आज हम आपको बताएंगे Top 5 Cars With Sunroof और उनका प्राइस 10 लाख के बजट में हो।
टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी बड़ी कंपनीज आपको सनरूफ ऑप्शन के साथ ऐसी गाड़ियां प्रदान करती है जोकि एक गाड़ी लेने वाले के जेब खर्च के अनुसार होती है।
दरअसल सनरूफ फीचर गाड़ी में इसीलिए होती है की आपको ठंड के मौसम में धूप मिल सके और इसके साथ साथ आप गाड़ी के अंदर बैठे बैठे ही आसमान को देखने का आनंद ले सके परंतु आजकल कुछ लोग सनरूफ का इस्तेमाल बाहर निकल कर छत पर बैठने के लिए कर रहे है बता दे की आपको इसके लिए भरी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
चलिए अब बात करते है ऐसी कौन सी कार है जोकि Sunroof Feature के साथ मार्किट में मौजूद है और उनकी कीमत भी 10 लाख से कम की है वैसे आपको मार्केट में बहुत से Cars Manufacturing Companies है जो आपको इस कीमत में Sunroof Cars की फैसिलिटी देती है जैसे:
- Tata
- Mahindra
- Hyundai
यह जो भी कार कंपनीज़ आपको बताई जा रही है इनके आपको एक से ज्यादा कार मॉडल्स मार्केट में देखने को मिलेंगे जोकि यह Sunroof प्रोवाइड करवाती है चलिए अब बात करते है कुछ बेहतरीन सनरूफ गाड़ियों की जोकि 10 लाख से km कीमत में आएगी।
यह भी पढ़े: 2023 में भारत की इन Cars को मिला सबसे Safest गाड़ी का खिताब
Top Cars With Sunroof Under 10 Lakhs
1. Tata Altroz Price Details
Tata Altroz गाड़ी हमे सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग और सनरूफ ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है यह लगभग 7 कलर्स में अवेलेबल है और सिनरूफ का ऑप्शन आपको मॉडल के हिसाब से चेक करना पड़ेगा की आप कौनसा मॉडल चुन रहे है इसका प्राइस 6.60 से लेकर 10. 74 लाख तक जाते है परंतु इसमें आपको सभी प्राइसेज के मॉडल्स देखने को मिलेंगे।
2. Mahindra XUV W4 Price Details
Mahindra की यह गाड़ी आपको 1197सीसी के इंजन के साथ मिलेगी और इसके आपको लगभग 10 से ज्यादा कलर्स देखने को मिलेंगे इसका प्राइस इसका दिल्ली Ex Showroom Price 9.71 लाख रुपया देखने को मिलेगा।
3. Hyundai Exter SX Price Details
Hyundai की यह गाड़ी आपको 1197सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिलेगी इसमें आपको सनरूफ ऑप्शन भी देखने को मिलेगा और इसका प्राइस 9.24 लाख देखने को मिलेगा।
4. Tata Punch Price Details
Tata की इस गाड़ी में आपको 1199सीसी का पेट्रोल इंजन मिल जायेगा और साथ ही सनरूफ का ऑप्शन भी देखने को मिल जायेगा इसका मार्केट प्राइस आपको 9.41 लाख रुपए बताया गया है।
5. Hyundai i20 Price Details
Hyundai की यह गाड़ी भी आपको सनरूफ ऑप्शन के साथ देखने को मिल जायेगी और इसका प्राइस 9.28 लाख से शुरू हो जाता है यह आपको Astra वेरिएंट में आपको देखने को मिल जायेगा।
यह गाड़ियां जो भी आपको था बताई जा रही है आपको Sunroof वाला ऑप्शन उनके मॉडल्स के सेक्शन में जाकर ढूंढना है और वही पर आप उसके एक्स शोरूम प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन, पिक्चर्स इत्यादि देख सकते है और यह दो गाड़ियों का कंपेरिजन करके किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना सकते हैं और याद रहे यह सभी प्राइसेज अभी के प्राइसेज है यदि इन गाड़ियों के प्राइस आपको बढ़कर मिलते है तो आपको बिलकुल हुबहू Specs में दूसरी गाड़ियों को भी देख लेना है।
उम्मीद करते है हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न इत्यादि हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। ज्यादा जानकारी के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट पर धन्यवाद।