बजाज कंपनी ने नए साल की शुरुआत मार्केट में अपनी Bajaj Chetak Electric Scooter लॉन्च करके कर दी है। बताया जा रहा है कि यह 9 जनवरी से लॉन्च होगी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।
कंपनी ने पहले 2022 में Chetak नाम से अपनी स्कूटी लॉन्च की थी जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड थी। चेतक स्कूटी पर तो मार्केट में गाना भी आया था जो चेतक स्कूटी की बिक्री में कारगर सिद्ध हुआ था। उस समय एक ऐसी हवा बन गई थी कि लोग चेतक स्कूटी के दीवाने हो गए थे तो दोबारा कंपनी ने उस चेतक स्कूटी में कुछ अपडेट लाकर नया वर्जन इस साल में उतारा है।
Also read : EV In Demand: Zelio Eeva Electric Scooter दे रहा है 90 की Average
माना जा रहा है कि यह इसी साल के जनवरी महीने में मार्केट में अपना जलवा बिखेरेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह चेतक भी लोगों को काफी पसंद आएगी और एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाएगी।
Bajaj Auto Updated Chetak Electric Scooter 2024 के फीचर्स जाने
चेतक को चाहने वाले लोग काफी समय से इंतजार कर रहे है कि आखिर नई चेतक हमें मार्केट में कब देखने को मिलेगी। लेकिन जल्द ही उनकी उम्मीद रुकने वाली है क्योंकि निर्माता कंपनी ने 9 जनवरी को नई चेतक को मार्केट में लाने का फैसला किया है।
अब आपके मन में यह भी ख्याल आ रहा होगा कि आखिर इस नई स्कूटर में क्या फीचर्स होंगे। यहां हम आपकों इस स्कूटर के बारे में वो हर एक बात बताने जा रहे है जो आपको जानना जरूरी है। आपके लिए जानना जरूरी है कि इस स्कूटर को खरीदने से पहले एक बार अपने आधार पर जरूर जांच अवश्य कर ले। Chetak के इस नए मॉडल में आपको वो हर एक फीचर्स देखने को मिलेगा जो कमी आपको पहले की स्कूटी में सताती थी।
अभी तक लीक हुए दस्तावेजों से तो केवल यह जानकारी मिली है कि इसमें वो अपग्रेड होंगे जो इसे अर्बन मॉडल स्कूटर से अलग करेगा। कुछ खास मोटे- मोटे फीचर्स हम आपको बताने जा रहे है जो आपके लिए बेहद कारगर होंगे जो आपको कहीं भी नहीं मिलेंगे वो सिर्फ आपको यहीं पर ही मिलेंगे
1 बैटरी और चार्जिंग में लगाने वाला समय
इस चेतक में 3.2 kWh बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज होने पर 127 किमी की अनुमानित सीमा देता है। इस नई बैटरी को चार्ज करने में आपको सिर्फ साढ़े चार घंटे ही लगेगे। पहले की स्कूटी में आपको 2.88 kWh बैटरी पैक मिलता था, जो एक बार चार्ज करने पर 113 किमी तक चलता था।
2 स्कूटी की स्पीड भी बेहतर
दोस्तों 2024 में लॉन्च होने वाली स्कूटी से काफी उम्मीद की जा रही है। अब ज्यादा तो कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन पता चला कि इसकी स्पीड 73 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से होगी। जो पहले की चेतक की स्पीड 63 किमी प्रति घंटे थी। इस स्कूटी से स्पीड की तुलना काफी बेहतर बताई जा रही है।
3.टीएफटी स्क्रीन
नए साल में लॉन्च होने वाली स्कूटी की तीसरी खासियत टीएफटी स्क्रीन है जो पिछली चेतक की गोल एलसीडी की जगह ले रही है। इस टीएफटी स्क्रीन में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिमोट लॉक/अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और भी बहुत सारी कुछ ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो शायद आपका पिछली स्कूटी से मोह भंग कर दे।
4 सीट के नीचे सामान रखने की जगह भी बढ़ाई गई।
Also read : Creatara EV स्टार्ट अप ने लॉन्च किए दो नए मॉडल्स VS4 और VM4 जो दे रहे है 100 Km तक की Range
पुरानी चेतक स्कूटी में सीट के नीचे केवल 18 लीटर तक ही सामान रखने की क्षमता थी लेकिन बताया जा रहा है कि इस नई स्कूटी में इजाफा किया गया है अर्थात् 21 लीटर की क्षमता होगी अब आने वाली स्कूटर में।
4. डिजाइन
इस स्कूटी का डिजाइन भी नई तकनीक के हिसाब से किया गया है। जो आपको लुभाए बिना नहीं रह सकेगा। बजाज कंपनी की पहली चेतक जब आपको लुभा गई तो यह तो उससे भी बेहतर बनाई गई है। नई चेतक स्कूटी की बुकिंग शुरू हो चुकी है यदि आप भी बुकिंग करना चाहते है तो आप भी इसको बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं और अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं।