Home ऑटोमोबाइल Collision Warning System फीचर क्यों है इंडियन लोगो की गाड़ियों के लिए...

Collision Warning System फीचर क्यों है इंडियन लोगो की गाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण

0

Collision Warning System: भारत में हर साल लाखों एक्सीडेंट्स में।अपनी जान गवा बैठते है और हर साल यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है एक्सीडेंट्स की कोई प्रमुख वजह भी साफ नहीं हो पाती है की आखिरकार यह एक्सीडेंट कैसे हुआ इसीलिए कहा जा सकता है की मनुष्यो से तो गलती हमेशा ही होती रहेगी इसलिए गलती को देखना बंद करे और इस प्रोब्लम से बचाव करने का ज्यादा सोचे।

इस प्रोब्लम को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है परंतु इसको कुछ हद तक कम किया जा सकता है और यह काम आप जब कोई नई गाड़ी खरीदने जाते है तब आपको यह ध्यान में रखना है की गाड़ी में यह Security Feature जिसे Collison Warning System लगा होना चाहिए।

इसको ADAS (Advanced Driver Assistance System) भी कहा जाता है इसीलिए जब भी आप कोई गाड़ी देखने जाए सबसे पहले आपको इस फीचर के बारे में Car Dealer से पूछताछ करनी है।

Indian Government द्वारा Cars Manufacturing कंपनीज को मिला नोटिस

भारत सरकार बढ़ रहे एक्सीडेंट्स को ध्यान में रखते हुए सभी Car Manufacturing Companies को यह हिदायत दी है की सभी पैसेंजर और सभी Commercial वाहनों में यह In-built Moving Off Information System (MOIS) लगाया जाए ताकि जो भी लोग गाड़ी चलाते वक्त कुछ भी गलती करे यह सिस्टम उसे एक Warning दे ताकि फुटपाथ पर चल रहे लोग और साइकिल पर जाने वाले लोगो की भी सुरक्षा हो सके।

जब भी गाड़ी इन साइकिल वाले व्यक्ति के पास आएगी यह एक अलार्म के द्वारा ड्राइवर को वार्निंग देना स्टार्ट कर देगा जिससे वह हादसा कुछ हद तक टल भी सकता है।

See More Like This: Maruti की यह गाड़ी दे रही है 65,000 रुपए तक का Dicount ऑफर 31 Dec तक Valid

क्या है यह Collision Detection System और यह कैसे काम करता है?

collision warning system in indian cars

यह आजकल की गाड़ियों में एक सिक्योरिटी फीचर की तरह इस्तेमाल किया जाता है जोकि आजकल बड़ी और महंगी गाड़ियों में इसका इस्तेमाल होना शुरू हो गया है भारत में भी कुछ ऐसी Car Manufacturing Companies हैं जो इस फीचर का इस्तमाल कर रही है जैसे Tata Motors, MG, Honda or Mahindra इत्यादि।

Collison Warning System गाड़ियों के अंदर लगाया जाता है और यह रास्ते में को भी गाड़ी या कोई वस्तु पास आती है तो यह गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को वार्निंग देना स्टार्ट कर देती है इसके लिए इस गाड़ी में एक Camera और Radar का इस्तेमाल होता है जिससे वह रास्ते में आने वाली गाड़ियों और वस्तुओ को स्कैन करती है। इसके Beep या वार्निंग देने के कारण Road Accidents को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

कुछ Different प्रकार के Advanced Driver Assistance Systems

ड्राइवर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुनिया में बहुत सी टेक्नोलॉजी को तैयार किया गया है जिसे आप अपनी गाड़ी में इंस्टॉल करवाकर आप बहुत सी अचानक आने वाली मुसीबतों से बच सके है और यह सभी Technologies अपने रास्ते में आने वाली सभी चीजों की पहचान करने के लिए कुछ जरूरी चीजे जैसे Camera, Sensors or Radar इत्यादि का इस्तेमाल करती है।

यह है कुछ ADAS Technology के कुछ Examples:

  • Adaptive Cruise Control कुछ अद्भुत Sensors की मदद से गाड़ी की स्पीड की पहचान कर उसकी गति को कम कर देती है और सामने चल रही वस्तु से एक पर्याप्त दूरी बनाए रखती है।
  • Automatic Emergency Brake भी ऐसे ही कुछ Sensors or Camera’s का उपयोग करती है और यदि आपकी गाड़ी किसी दूसरी गाड़ी से टकराने वाली है तब यह ऑटोमेटिकली Brakes लगा देती है जिसके फलस्वरूप बड़ा एक्सीडेंट होने से बचाव हो जाता है।
  • Padestrian Detection System एक बड़ा ही अद्भुत सिस्टम है जोकि चलती गाड़ी से ड्राइवर को यह सिग्नल या वार्निंग Alerts देता है की आगे कोई फुटपाथ या Padestrians है।

इसीलिए गाड़ी खरीदते समय आप उसकी लुक, फील और Appearance को थोड़ा साइड में कर ऐसे ही कुछ चुनिदा सिक्योरिटी सिस्टम को लगवाए क्युकी आपकी और आपके फैमिली की सुरक्षा आपके खुद के हाथों में हो है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version