Home खेलकूद DC vs CSK IPL Cricket Match 2023: आज का समीकरण बड़ा पेचीदा,यह...

DC vs CSK IPL Cricket Match 2023: आज का समीकरण बड़ा पेचीदा,यह जीत CSK का करेंगी भविष्य तय

0

DC vs CSK IPL Cricket Match 2023: दोस्तों आज आईपीएल का 67 वां मैच है। जो दिल्ली के अरुण स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दे कि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी अहम है। वैसे तो यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी है। लेकिन क्या आप को पता है कि दिल्ली कैपिटल्स तो वैसे ही प्लेऑफ से बाहर है यदि इस मैच को दिल्ली की टीम जीत जाती है तो यह चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ सकता है।

वह इस लिहाज से कि मौजूदा समय में टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर चल रही है। ऐसा बरकरार रखने के लिए उनको यह मैच जीतना बहुत जरूरी बन जाता है। दिल्ली कैपिटल्स भी इस मैच को जीतना चाहेगी। वह इस मैच को जीतकर  आईपीएल के इस सीजन से जीत के साथ विदाई चाहेगी।

DC vs CSK IPL Cricket Match 2023 मैच का समय और पिच की रिपोर्ट

दोस्तों DC vs CSK IPL का 67 मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर को खेला जाना है जो शुरू तीन बजकर तीस मिनट पर होगा। आधा घंटा पहले इस मैच की टॉस होगी। यदि आप भी क्रिकेट देखने के शौकीन है तो आप स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा ऐप पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हो।

पीच की रिपोर्ट: ऐसा देखा जाता है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी खास है। शुरू मे गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए यह बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह स्टेडियम देश के दूसरे मैदानों से भी छोटा है इसलिए यहां रन बरसना अपने आप में एक खास बात है।

Also read : IPL Team Schedule 2023 : जानें मैच का टाई्म शेड्यूल,समय और टीमों के बारें में, सिर्फ एक Click पर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version