Latest Posts

Dr. APJ Abdul Kalam Life Time Achievement Award : Jat College Kaithal के ऐसे शख्स को मिला अवॉर्ड जो जिले में बना चर्चा का विषय, जाने आप भी

dr-apj-kalam-lifetime-achievement-award

Dr. APJ Abdul Kalam Life Time Achievement  Award :  जाट कॉलेज की डॉक्टर सुदेश राविश विभागाध्यक्ष लोक प्रशासन को 6 मई 2023 को राष्ट्रीय सामाजिक आर्थिक विकास संस्थान बेंगलुरु के द्वारा डॉक्टर शिवपा पूर्व सदस्य नीति आयोग भारत सरकार ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लाइफ टाइम अचीवमेंट राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा, कॉलेज पहुंचने पर डॉ. सुदेश राविश का जाट हाई स्कूल सोसाइटी प्रबंधक समिति के संयोजक सतवीर मलिक, पूर्व प्रधान जाट शिक्षा समिति बलवान कोटडा, एडवोकेट जयप्रकाश जागलान, सूरज सहारण, अवतार सिंह चीका, बलराज नौच,राजेंद्र ढुल, कॉलेज के प्राचार्य डॉ भीम सिंह चहल प्रोफेसर राजपाल, डॉक्टर कर्मवीर चहल, डॉक्टर संदीप धालीवाल, प्रोफेसर नीतू , प्रोफेसर राजेश ,डॉक्टर प्रवीण डांडा आदि स्टाफ सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

डॉ. सुदेश राविश को यह इनाम मिलना कॉलेज के लिए काफी गर्व की बात है। कॉलेज में खुशी का माहौल है। इस मौके पर जाट हाई स्कूल सोसायटी के संयोजक सतवीर मलिक ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है है हमारे कॉलेज के डॉ. सुदेश  राविश को राष्ट्रीय सामाजिक आर्थिक विकास संस्थान बेंगलुरु  द्वारा  राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया। यह पूरे जाट शिक्षण संस्थान के लिए गर्व एवं खुशी का पल है।

Also read : Jat College Kaithal के NSS Volunteers को प्रमाण पत्र किए गए वितरित, डॉ भीम सिंह ने सभी को दी बधाई

डॉ सुदेश  राविश ने जाट शिक्षण संस्थान का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने का कार्य किया है। हम सभी शिक्षक वर्ग से इसी तरह की उम्मीद करते हैं कि वह भी अवसर मिलने पर जाट शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करें और जाट हाई स्कूल सोसाइटी प्रबंधक समिति निरंतर जाट शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करने में तत्पर है

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.