Latest Posts

“मेरे पे हाथ उठाने वाला जिस दिन पैदा हो गया” वैष्णो देवी में हुए बहस की न्यूज पर बोले Elvish Yadav

Elvish Yadav Reaction on Vaishno Devi Incident: एलविश यादव को तो आप लोग सभी जानते ही होंगे वह बिग बॉस ओट सीजन 2 के विनर है वह आजकल वैष्णो देवी ट्रिप के दौरान किसी इंसिडेंट के कारण सुर्खियों में है लोगों द्वारा बताया जा रहा है Vaishno Devi ट्रिप के दौरान उनके और उनके दोस्त राघव के साथ कुछ साथ हाथापाई या मारपीट हुई है।

दरअसल कुछ दिन पहले Elvish Yadav और उनके दोस्त सभी वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे वहां उनके दोस्त राघव की हाथापाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है की जम्मू में एक भीड़ के साथ हाथापाई हो गई है और उनके दोस्त राघव का गला एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ रखा है और वह एक दूसरे के साथ बहस कर रहे हैं वही उस वीडियो में एलविश यादव और उनके बाकी दोस्त भी नजर आ रहे हैं।

खबर यह बन रही है कि एलविश यादव और उनके दोस्त राघव दोनों को ही एक भीड़ ने पीटने की कोशिश की है और वह पीटते पीटते बचे है और लोगों को ज्यादा आक्रामक देख एल्विस यादव वहां से भाग खड़े हुए थे।

इन्हीं सभी खबरों को Fake News बताते हुए Elvish Yadav ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके सबकी बोलती बंद करने का प्रयास किया है

जिसमें उन्होंने बोला कि:

“जिस दिन मेरे पे हाथ उठाने वाले पैदा होंगे उस दिन कलयुग का अंत आ लेगा”

Elvish Yadav Tweet On Recent Incident (Source: X)

यह बात कहते हुए Elvish Yadav ने उन सभी Haters और फेक न्यूज़ फैलाने वालों को एक करारा जवाब दिया है और उन्होंने यह भी कहा है को जब तक फेक न्यूज़ चैनल सक्रिय रहेंगे तब तक उनके खिलाफ ऐसे फेक न्यूज़ बनते रहेंगे।

यह भी पढ़े : Most Awaited Upcoming Webseries 2024

अभी एक लेटेस्ट वीडियो में एलविश यादव ने उस पूरी घटना की सच्चाई बताई है कि आखिरकार वहा बहस क्यों हुई थी उनका बताना है कि वह वह और उनके दोस्त एक ढाबे पर खाना खा रहे थे तभी वहां पर भीड़ इकट्ठा हो जाती है और उसमें कुछ लोकल न्यूज़ चैनल भी उनके इंटरव्यू के लिए आते हैं वहां Elvish को बोला जाता है कि वह उनका इंटरव्यू लेना चाहते हैं परंतु एल्विश यादव ने उन्हें बताया कि यहां भीड़ बेकाबू हो रही है आपको जो भी इंटरव्यू चाहिए वह हम होटल में कर लेंगे।

फिर उसके बाद उसमे से किसी न्यूज़ चैनल वाले की बहस उनके दोस्त राघव से हो जाती है बताया जाता है कि वह बहस एक “MIC” को लेकर हुई थी और उन्होंने यह भी बताया बताया कि कुछ फेक न्यूज़ चैनल है न्यूज के फेक भड़काऊ टाइटल्स लिख कर हिंदू को हिंदू से लड़वाने की कोशिश करते हैं और उनके खिलाफ एक प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश करते हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि Elvish Yadav को लेकर कोई फेक खबर फैली हो क्योंकि वह एक बड़े यूटबर हैं और वह जब से बिग बॉस OTT 2 के विनर बने हैं तब से उनके द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ PR Agencies द्वारा उनकी छवि को बिगड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है जिसका जिक्र वह अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर भी काफी बार दे चुके हैं।

आपको क्या लगता है क्या लगता है की एलविश यादव दोबारा बताई गई सभी बातें पूर्ण रूप से सत्य है या आप न्यूज़ चैनल द्वारा बताई गई न्यूज़ पर ही विश्वास करते हैं और आपको अभी यह लगता है की बिग बॉस ott Winner बनने के बाद alvish यादव के खिलाफ कुछ ज्यादा ही नेगेटिव खबरे फैल रही है आप अपने सुझाव हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें धन्यवाद

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.