Latest Posts

Harley और Hero मिलकर लॉन्च करेगे Hero 440 Bike जो देगी बडी बाइक्स को टक्कर जाने डिटेल्स

Hero 440CC Upcoming Bike : दोस्तो प्रीमियम बाइक्स ज्यादातर यूथ का एक सपना होता है की यदि कोई प्रीमियम बाइक उन्हें सस्ते में मिल जाए तो समझिए उनका एक सपना पूरा हो गया और यह Harley Davidson एक ऐसी बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जोकि प्रीमियम बाइक्स और स्पोर्टी सेगमेंट के लिए मशहूर है और बाइक्स भी नॉर्मल बाइक्स से महंगी भी होती है।

यदि हम आपको यह बताए की Hero जोकि एक Mid Range Bike’s बनाने के लिए मशहूर है वह भी अब Harley Davidson बाइक कंपनी के साथ मिलके एक अफोर्डेबल सस्ती बाइक लॉन्च करने का सोच रहे है जिससे आप भी एक सस्ती बाइक खरीद पाएंगे और यह खास बात इसीलिए भी है की इसमें दो ऐसी कंपनीज के नाम जुड़े है जोकि Mid Range और Premium Range Bike Manufacturing के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है।

यह भी पढ़े: 2025 तक लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike अब किसी को नहीं रहेगी पेट्रोल की कोई टेंशन

दरअसल यदि हम खबरों की माने तो Hero जोकि सस्ती और अफोर्डेबल बाइक्स बनाने के लिए ज्यादा मशहूर है वह भी अब हार्ले डेविडसन जैसी प्रीमियम बाइक्स को बनाना चाहते है और खुद को प्रीमियम बाइक्स बनाने वाली कंपनी के रूप में उभारना चाहते है। कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर एक Teaser रिलीज किया गया है जिसमे बताया गया है की वह Hero की इस बाइक को जनवरी 2024 में रिलीज करने का सोच रहे है और खबरों की माने तो यह Hero 440CC जनवरी या फरवरी तक रिलीज होने की संभावना है।

यह हीरो कंपनी का हार्ले डेविडसन बाइक कंपनी के साथ दूसरा कॉलेबरेशन है इसे पहले वह Harley X440 बाइक में Collaboration कर चुके है।

Hero 440 Bike Name, Design, Specifications Details

हम बात करे की इस बाइक का नाम क्या हो सकता है तो कंपनी द्वारा रिलीज किए गए टीजर में “R” वार्ड को दर्शाया गया है तो इससे हम लोग यह अनुमान लगा सकते है की अंपकमिंग बाइक का नाम “R Letter” से शुरू होने की संभावना है

हीरो मोटोकार्प द्वारा पिछले साल दो नाम Trademark के लिए भेजे है जिसमें से पहला नाम “Hurikan 440” निकल कर आया था और अभी मार्च 2023 में कंपनी द्वारा एक नाम और रजिस्टर करवाया है जोकि “Mavrick 440” है अब लोगो का यह सोचना है की इन दोनो बाइक्स के नाम में से कौन सा नाम कंपनी अपनी अपकमिंग 440 Bike के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Hero 440 Bike संभावित Features & Specifications

सबसे बड़ी खबर यह निकल कर आ रही है की यह बाइक एक 440CC इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है और जोकि एक सिंगल सिलेंडर इंजन होगा और जोकि एक एयर और Oil Cooled Engine हो सकता है और माना यह जा रहा है की यह इंजन हार्ले डेविडसन एक्सआर00 से लिया जा सकता है इसमें आपको Six Speed Gear Box के साथ स्लीपर क्लच का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

इस बाइक में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजन 27 bhp और 38 Nm Peak T की परफॉर्मेंस देता है।

लोगो द्वारा यह भी माना जा रहा है की यह बाइक Harley X440 Bike के डिजाइन से मिलती जुलती हो की है क्युकी Hero कंपनी खुद के प्रीमियम बाइक की रेस में आना चाहते है तो वह कही न की हार्ले डेविडसन बाइक कंपनी की बाइक्स से जरूर इंस्पायर होगी क्युकी हार्ले मार्केट में पहले से ही एक बहुत बड़ा नाम है।

इसके डिजाइन को देखकर लोग रॉयल एनफील्ड बाइक को इस अपकमिंग बाइक का सीधा सीधा competition मान रहे है क्युकी इस बाइक फीचर्स और डिजाइन भी रॉयल एनफील्ड की प्रीमियम बाइक्स से मेल खाते है इसीलिए यह बात माने आ रही है।

इसके बारे में आप लोगो का क्या सोचना है हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यह भी बताएं की हीरो 440 बाइक कौनसे नाम के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है। ऐसी ही मोटो न्यूज के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.