McLaren 750S का हुआ भारत में आगमन जाने यह सुपरकार क्यों है खास और क्या है कीमत

0
58
Mclaren 750s 2024 Launched in India
Mclaren 750s 2024 Launched in India (Source: Internet)

McLaren 750S 2024 Launched: India में अब प्रीमियम और लग्जरी कारों का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है क्युकी आज का यूथ सिर्फ लग्जरी चीज की तरफ ज्यादा अट्रैक्ट हो रहा है ऐसे में McLaren 750S गाड़ी भारत में लॉन्च कर दी गई है यह भारत में एक आयातित मॉडल के रूप में सीबीयू रूट के तहत लाया जायेगी और इस सुपरकार मैक्लारेन 750S की केवल 20 यूनिट ही भारत के लिए अलॉट हुई है।

लग्जरी के मामले में विदेशी कार्स को ज्यादा महत्व दिया जाता है क्युकी वह महंगी होने के साथ साथ कुछ ऐसे फीचर्स और डिजाइन प्रदान करती है जोकि भारतीय Cars में बहुत कम देखने को मिलती है और ऐसा इसीलिए होता है क्युकी भारतीय Cars को इंडियन कार उपभोगताओ के लिए बनाया जाता है और क्युकी इंडियन यूजर्स बजट को ज्यादा महत्व देते है।

यह McLaren की एक सुपर कार है जिसका मॉडल है 750S जोकि ब्रिटिश परफॉर्मेंस कार ब्रांड है और इस McLaren 750S की कीमत लगभग 4.91 करोड़ रुपए बताई जा रही है और यह इसकी एक्स शोरूम प्राइस है।

यह भी पढ़े: New Ford Endeavour 2025 Price In India अब होगा Fortuner का खेल ख़त्म

चलिए जानते है इस कार की सभी डिटेल्स की जानकारी और क्या है इस सुपरकार में खास।

McLaren 750s Launched 2024

यह McLaren 750S पहले से launched McLaren 720S सुपर कार की तुलना में अधिक शक्ति, नियंत्रण के साथ आपको देखने को मिलती है यदि 2024 में लॉच हुई McLaren 750S की बात करे इसमें आपको 3994 सीसी का 4 लिटर V8 Twin Turbo Engine देखने को मिलता है इसके साथ साथ ये आपको 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ मिलती है। इस गाड़ी को आप इसके 5 से 6 बेहतरीन रंगो में से चुन सकते है।

इस गाड़ी की स्पीड के बारे में बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह 0 से 100 KM मिल प्रति घंटे की रफ्तार को केवल 2.7 सेकंड में पकड़ सकती है जोकि अपने आप में काफी फास्ट है और यदि हम 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की बात करे तो वह भी यह केवल 4.4 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी माइलेज 7 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जा रहे है और इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो यह गाड़ी 206 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है।

  • 2024 McLaren 750S 0-60 MPH: 2.7 seconds
  • 2024 McLaren 750S 0-124 MPH: 7.2 Seconds
  • 2024 McLaren 750S 0-186 MPH: 19.8 Seconds
  • 2024 McLaren 750S Maximum Top Speed: 206 MPH
McLaren 750S Speed Test 😱

इसके बॉडी वर्क में आपको एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा जिसमे फ्रंट और एंड शामिल है इसमें आपको शैलोवर, आई सॉकेट्स और एक एयर ब्रेक भी देखने को मिलेगी इसमें आपको एक बेहतरीन फीचर यह भी मिलता है की आप केबिन में एक विंडो का ऑप्शन भी बना सकते है जिससे आप इंजन को भी साफ साफ देख सकते है।

इसके केबिन में आपको न्यूनतम लेआउट देखने को मिलेगी और इसके डैशबोर्ड पर आपको कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट भी मिलेगा जोकि एक बढ़िया बात है। इसमें आपको 8 इंच स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्ज, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और विल्किंस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम जैसे बेहतरीन फिचर्स भी देखने को मिलते है।

यह गाड़ी की स्पीड को बेहतरीन बनाने के लिए इसकी Proactive Chassis Control Linked Hydraulic Suspension जैसी का भी बहुत बड़ा हाथ है जोकि आपको एक बढ़िया बैलेंस बनाने में मदद करता है जोकि फ्रंट में 3 परसेंट नरम होते हैं और पीछे वाले हिस्से में वह 4 परसेंट सख्त होते है इसके साथ साथ ब्रेक टर्निंग को भी अपग्रेड किया गया है।

उम्मीद है आपको हमारा है आर्टिकल पसंद आया होगा यदि गाड़ी से संबंधित कोई भी सवाल हो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं हम जब से जल्द उस सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here