एक वक्त था जब Ford India में अपनी गाड़ियों के द्वारा लोगो के दिलो पर राज करती थी परंतु कुछ करणवंश Ford 2021 में भारतीय बाजार को गुड बाय कर चुकी थी परंतु सूत्रों की माने तो अब वह SUV Ford Endeavour 2025 को लॉन्च करने का मन बना रही है जो Ford कंपनी भारतीय मार्केट को छोड़ कर चली गई थी अब वह भारतीय मार्केट में अपनी एक बहुत ही सुर्खियों में रहने वाली गाड़ी Ford Endeavour के नए मॉडल के साथ वापसी कर रही है।
क्युकी फोर्ड कंपनी यह अच्छे से जानती है की इंडिया में फोर्ड की बहुत सी गाड़ियां लॉन्च हुई है परंतु एंडेवर गाड़ी लोगो की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है इसीलिए फोर्ड भी अब भारतीय मार्केट में कंपटीशन बढ़ाने वापिस आ रही है।
New Ford Endeavour 2025 Patent
दरअसल फोर्ड कंपनी द्वारा भारतीय बाजार के लिए एक नया पेटेंट रजिस्टर किया है जोकि एक गाड़ी Everest SUV के समान मानी जा रही है और यह गाड़ी थाईलैंड बाजार में खूब चर्चा में है और यह भी बोला जा रहा है की इसी गाड़ी की एक नकल या समान आकार की गाड़ी भारतीय मार्केट में Ford Endeavour के नाम से लॉन्च होगी।
जिसकी असेंबली का कार्य 2025 तक चेन्नई फैक्ट्री में शुरू किया जा सकता है और बात यह भी निकल कर आ रही है की कंपनी सीधे आयत भी कर सकती है और उम्मीद थी की जा रही है की फोर्ड प्रत्येक वर्ष 2000 से 2500 यूनिट्स को भारत में आयत करने का निर्णय बना रहा है अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फोर्ड कंपनी की भारत में के फैक्ट्री अभी भी मौजूद है।
यह भी पढ़े : 2025 तक लॉन्च होगी Bajaj CNG Bike अब किसी को नहीं रहेगी पेट्रोल की कोई टेंशन
अब आपका यह सवाल भी हो सकता है की जब फोर्ड कंपनी भारत से पहले ही जा चुकी है तो उसका एक प्लांट भारत में कैसे हो सकता है जनाब बात कि ऐसी है की पहले फोर्ड के पास भारत में दो प्लांट्स मौजूद थे एक जोकि साणंद में था और दूसरा जोकि चेन्नई में था पहले वाला प्लांट टाटा कंपनी ने 2022 में फोर्ड कंपनी से खरीद लिया था और जो चेन्नई वाला पलट है वह रोकना है या नहीं इसपर एक निर्णय यह लिया गया की वह कोई निर्णय लेने तक होल्ड पर रखा जाएगा और अब लगता है वह होल्ड हटने वाला है और चेन्नई प्लांट फिर से सक्रिय होने वाला है
New Ford Endeavour 2025 Price, Design, Features in india
भारतीय मार्केट में Ford ने बहुत सी गाड़ी लॉन्च की है परंतु जो प्यार Endeavour गाड़ी को मिला है वह शायद ही फोर्ड की किसी दूसरी गाड़ियों को मिला होगा और यह गाड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी को सीधा टक्कर दे है और यदि हम भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Fortuner की कीमत 33 लाख से लेकर 52 लाख रूपए बताई जा रही है और यह एक्स शोरूम प्राइस है और यदि हम लोग बात करे 2025 में लॉन्च होने वाली Ford Endeavour की तो उसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
अब इसकी डिजाइन की बात करे तो यह एक लैडर फ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित SUV हो सकती है और यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की यह आने वाली फोर्ड एंडेवर एक बहुत ही एग्रेसिव डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च की जा सकती है यह गाड़ी थाइलैंड में लॉन्च एक गाड़ी Everest के डिजाइन से प्रेरित हो सकती है परंतु इस पर कंपनी द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है परंतु माना जा रहा है की न्यू जेनरेशन फोर्ड एंडेवर वर्तमान में चल रहे मॉडल से काफी अच्छी होने वाली है और Toyoya Fortuner के साथ इसका कड़ा मुकाबला देखा जा सकता है।
Ford Endeavour 2025 Features List
वैसे फोर्ड कंपनी द्वारा अपनी इस आने वाली नई गाड़ी Ford Endeavour 2025 के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है यह केवल एक्सपर्ट्स के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की यह गाड़ी आपको 12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.4 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS टेक्नोलॉजी सहित बहुत से सिक्योरिटी फीचर्स भी देखने को मिल सकते है जोकि इसकी कंपटीशन में खड़ी गाड़ी Toyota Fortuner से है और जो फीचर्स इस गाड़ी में देखने को नहीं मिलते है।
Ford Endeavour 2025 Engine
सूत्रों की माने तो फोर्ड एंडेवर 2025 गाड़ी में फोर्ड कंपनी एक बड़ा ही मॉन्स्टर इंजन दे सकती है जोकि है Ford Ranger Engine यह इंजन 2.2 लिटर टर्बो डीजल से और 3.0 लिटर V6 टर्बो डीजल इंजन के साथ चलाया जा सकता है यह 6 स्पीड मैनुअल और 10 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में लाया जा सकता है इसके साथ ही बेहद खराब रोड के लिए 4WD की सुविधा भी देखने को मिल सकती है।
Ford Endeavour 2025 Launch Date in India
कुछ प्रसिद्ध मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह गाड़ी भारत में हमे 2025 तक देखने को मिल सकती है क्योंकि फोर्ड कंपनी द्वारा यह खबर अभी तक कही भी सांझा नही की गई है इसलिए यह India में Ford Endeavour 2025 Launch Date केवल अनुमान के तौर पर आपसे सांझा की जा रही है