Latest Posts

देश में January 2024 से 8 New Rule लागू

New Rule from January: आज साल का आखिरी दिन है लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ जरूर करते है। कुछ लोग क्लबों में पार्टियां करते हैं तो कुछ अपने किसी खास लोगों के साथ समय व्यतीत करते हैं। हर तरफ Happy New Year का जश्न मनाया जा रहा है।

बीती रात से Google बाबा ने भी New Year Eye बना दी है। देश-विदेशों से लेकर हर जगह यह धूमधाम से मनाया जाएगा। दूसरी तरफ देश में कुछ बदलाव भी देखने को मिलते है नए साल से। वो क्या बदलाव होंगे जो आपके जीवन पर असर डालेंगे। इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़िए ध्यान से।यहां हम आपको सबसे पहले उन नियमों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको जानकारी कहीं नहीं मिलेगी।

Also read : Breast Cancer Mammography test | बिना ऑपरेशन ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, जाने Cost

8 ऐसे Rule जो लोगों की जेब से लेकर रसोई पर डालेंगे असर

दोस्तों जहां एक तरफ लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने 1 जनवरी से कुछ 5 ऐसे बदलाव किए है जिन्हें आपकों जानना जरूरी है। अगर आप इन 5 Rule को इंग्नोर करते हैं तो इसकी भरपाई आपकों ही करनी पड़ेंगी।

जनवरी में बैकों की 10 दिन की छुट्टी

अक्सर लोगों को बैंक में काफी काम होता है और वे अपने काम के लिए बैंक जाते रहतें है। जिस दिन बैंक की छुट्टी हो और Bank Close हो तो आम जनता काफी परेशान हो जाती है। इसलिए आपको पहले ही बताया जा रहा है कि साल के पहले महीने में यानी कि जनवरी में 16 अवकाश है। आपको जो भी जरूरी काम हो। वो समय से पहले ही निपटा लें।

Car Price Hike

जैसे ही नया साल आने वाला है और लोग नए साल पर अक्सर नई चीजें जरूर खरीदते हैं। आपका भी मन होगा कि इस बार कार या मोटरसाइकिल खरीदने का। लेकिन इससे पहले आपकों जानना जरूरी है कि कार निर्माता कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी करने की तैयारी में हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। जब भी कोई कार या मोटरसाइकिल खरीदने जाओ तो एक बार जरूर उनका रेट अच्छे से जान लें।

बीमा कंपनियों के लिए भी बदले Rule

बीमा नियामक इरडा ने इंश्योरेंस फर्म से साफ शब्दों में कहा है कि वे अपने ग्राहकों को पॉलिसी से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी जानकारी अलग से उपलब्ध करवाएं जो उन्हें जानना जरूरी है। साथ ही ग्राहकों को वो जानकारी अच्छी से समझ में आनी चाहिए।

ITR Filling

ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तक का समय तय किया था लेकिन जो नहीं भर सके वो अब आज यानी 31 दिसंबर 2020 तक ही भर सकते हैं। इसके बाद Income के आधार पर भारी जुर्माना लगेगा। इसलिए आपकों सलाह दी जाती है कि समय से पहले अपनी ITR की फाईल जरूर भर ले ताकि भारी जुर्माने से बचा जा सके।

New SIM Card लेने के लिए E-KYC अनिवार्य

1 जनवरी से जो देश में बदलाव हो रहा है वो टेलीकॉम सेक्टर में है अब नया सिम खरीदते समय कागजी केवाईसी से काम नहीं चलेगा। अब ग्राहकों को E-KYC करवानी होगी। साथ ही संसद में एक बिल भी पास हुआ है बीते दिनों कि जाली सिम खरीदने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। Sansad में इस बार काफी सख्त नियम बनाए गए है जो कानून का रूप लेंगे और सभी देशवासियों पर लागू होंगे।

Also read : Ram Mandir Ayodhya के गर्भगृह की 5 ऐसी फोटो जो दिलाती त्रेतायुग की याद, देखे

Online Payment करने वालों के लिए खास नियम

UPI Payment करने वाले यूजर्स के लिए यहा जरूरी खबर है कि जो लोग Online Payment करते है उन्हें ध्यान देना होगा कि जिस यूपीआई आईडी से बीते एक साल से कोई इस्तेमाल नहीं किया है। उसको अब बंद कर दिया जाएगा। इसलिए आपकों सलाह दी जाती है कि नए साल से पहले और इस Rule को लागू होने से पहले अपने पैसों की ट्रांजेक्शन अवश्य कर ले।

Bank Locker Agreement संशोधित

जहां हमने आपको अवगत कराया कि जनवरी में बैंकों की जनवरी में 16 दिन की छुट्टी है तो वही Bank Locker Agreement Rule बैंक के ग्राहकों के लिए है। बता दें कि RBI ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट को रिवाइज किया है तथा सभी बैंको को हिदायत दी है कि वे अपने ग्राहकों का 31 दिसंबर तक एग्रीमेंट संशोधित जरूर करवा ले। नहीं तो 31 दिसंबर के बाद ग्राहकों को बैंक लॉकर खाली भी करना पड़ सकता है।

LPG Cylinder Price

देशवासियों की अब नए साल पर निगाहें सिलेंडरों के मूल्य पर टिकी हुई है। बता दें कि सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर कीमतों में कुछ राहत दी थी। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार नए साल पर लोगों को रेट कम कर के कुछ राहत दे सकती है।

यहां पर हमने आपको वो 8 Rule बताए जो आपकी जिंदगी पर असर डाल सकते हैं। इनको आपकों जानना अति आवश्यक है। कहीं ना कहीं यह देश के प्रत्येक नागरिक को जरूर प्रभावित करते है। इसलिए आपकों पहले ही नए साल से पहले ही सूचित कर दिया गया है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.