Latest Posts

Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 : NIELIT O Level वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, जाने कैसे करे अप्लाई

Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 : राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए भर्ती निकाल दी है। जिस भी व्यक्ति ने NIELIT O Level या फिर डिग्री, या डिप्लोमा किया हो कम्प्यूटर साइंस में हो तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए 10 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जैसे महत्वपूर्ण तिथि, कुल पोस्ट, योग्यता, आयु, फीस और पे स्केल और अन्य छोटी से छोटी जानकारी के लिए आप अच्छी प्रकार से भर्ती का नोटिस पढ़े और अप्लाई करें।

Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 Important Dates

Application Start12/07/2023
Form Last Date10/08/2023
Exam Fee Last Date10/08/2023
Exam DateAs per Notification
Admit Card AvailableBefore Exam

Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 Exam Fee

अक्सर अभ्यर्थियों को फॉर्म से पहले फीस की चिंता रहती है। यहां पर आपको फीस से संबंधित हर जानकारी दी जाएगी।

General/ OBC 600/-
OBC NCL 400/-
SC / ST400/-
Correction Charge 300/-
आप इस फीस को सीएससी, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से भर सकते हैं।

Rajasthan Computer Operator Bharti Age Limit as Notification 2023

अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले अपनी आयु की गणना अच्छी प्रकार से कर ले। आयु से संबंधित अच्छी प्रकार से नोटिफिकेशन में बताया गया है। आयु में छूट रिक्रूटमेंट के आधार पर दी जाएगी। आयु की गणना 01/01/2024 तक की जाएंगी।

Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years

Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 Vacancy Details

गैर अनुसूचित क्षेत्र512 पोस्ट
अनुसूचित क्षेत्र71 पोस्ट
कुल पोस्ट583

Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 कैसे भरें | How to Fill Rajasthan Computer Operator Recruitment Online Form 2023

अभ्यर्थी अपने फॉर्म ऑनलाइन भरने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ ले उसके बाद ही अपने फॉर्म को भरे। अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी अन्य व्यक्ति से भी फार्म भरवा सकते है जिन्हें इसकी अच्छे से नॉलेज हो। यदि आप खुद भर रहे है तो जो डाक्यूमेंट बताए गए है उनको स्कैन कर ले। अपने फॉर्म को भरने के बाद एक बार अच्छी प्रकार से उसको चेक कर ले की कहीं कोई गलती तो ना हो। फॉर्म भरते समय हर एक कॉलम को अच्छे से भरे। जैसे ही आप सारे कॉलम भर लेते है तो फॉर्म को सबमिट कर दे। भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट अपने पास रख ले।

Rajasthan Computer Operator Bharti 2023 Useful Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Official Website पर जाएं।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.