Latest Posts

Tamil Nadu Plus Two Result Announce 2023 : तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट घोषित,ऐसे करे चेक

tamil-nadu-plus-two-result

Tamil Nadu Plus Two Result Announce 2023 : आधिकारि बयान के अनुसार 8 मई को सवेरे 9.30 पर रिजल्ट आएगा। जिसको आप dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर आसानी से देख सकते है।तमिलनाडु राज्य के 12 वीं कक्षा का परिणाम आज आना है। जिसका समय और तिथि घोषित की गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी कोई अपडेट नहीं आई है।

Tamil Nadu Plus Two Result से पहले की पूरी प्रक्रिया

आपकों बता दें कि पहले परिणाम आने के कयास 5 मई को लगाए जा रहे थे लेकिन नहीं आ सके। जिसके बाद तारीख 8 मई यानि आज का दिन घोषित किया गया साथ ही समय भी। 12 की परीक्षा सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक तकरीबन 500000 छात्रों ने दी थी। परीक्षा राज्य सरकार के शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 मार्च से 3 अप्रैल तक हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद 10 अप्रैल से उतर-पुस्तिकाओं की जांच होना या चेक होना शुरू हो गई थी। बता दें कि उतर पुस्तिकाओं की जांच में 60000 अध्यापकों की डयूटी लगाई गई थी।

Also read : Territorial Army में ऑफिसर कैसे बने ?

Tamil Nadu Plus Two Result Check केवल एक क्लिक से

यदि आप के आस-पास भी किसी छात्र ने 12वी परिक्षाएं दी है तो वह केवल इन स्टेप को फॉलो कर बहुत आसानी से अपना रिजल्ट देख सकता है।
1. Google पर जाकर सबसे पहले आपको tnresults.nic.in इस वेबसाइट पर जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलोगे तब आपको result का आप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपने वहां पर अपना रोल न. और अपनी जन्मतिथि डालनी होगी।
3. इन सबकों भर देने के बाद आपको Get Marks शो होगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते है। छात्रों को सुझाव दिया जाता है कि छात्र अपने परीक्षा परिणाम का एक प्रिंटआउट आवश्य रख ले । जो आपकों आगे एडमिशन लेने में कारगर होगा।

Also read : INDIAN NAVY कैसे करे join ?

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.