Home ऑटोमोबाइल यह है Top 5 सबसे सस्ती Electric Vehicles जो फुल चार्ज में...

यह है Top 5 सबसे सस्ती Electric Vehicles जो फुल चार्ज में दौड़ेगी 150 km तक

0
Top 5 electric Scooters under 1 Lakh
Top 5 electric Scooters under 1 Lakh (Source: Ola)

Electric Vehicle Under 1 Lakh: भारत में एक समय था की लोग यह सोचा करते थे की काश कोई ऐसी टेक्नोलॉजी आ जाए की हम लोग बिना पेट्रोल के कोई वाहन चला सके और आज देखिए भारत कैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत के लोगो के सामने ले आया। भारत के लोग अब बिना पेट्रोल की चिंता के एक ऐसा वाहन खरीद पा रहे है जिससे वह 150 किलोमीटर तक की यात्रा कर पा रहे है और वो भी कम से कम लगत में। चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जोकि आप 1 लाख रुपए से भी कम में खरीद सके है और बिना पेट्रोल की टेंशन के इसे चला सकते है।


आजकल बहुत सी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी मार्केट में काम कर रही है जिनसे आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सके है जिनमे से आपने Ola और Hero दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनीज का नाम तो सुना ही होगा जोकि आजकल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में पैर जमाए बैठी है हमने ऐसी बहुत सी कंपनीज पर रिसर्च कर आपके लिए कुछ ऐसी 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुना है

जोकि आप 1 लाख रूपए से भी कम कीमत में अपना बना सकते है। वैसे तो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नॉर्मल व्हीकल्स से मंहगे होते है परंतु इनकी लाइफ भी ज्यादा है और इसमें आपको पेट्रोल के मुकाबले लागत भी कम लगेगी।

यह भी पढ़े: Zelio Eeva Electric Scooter दे रहा है 90 की Average

Electric Vehicles: 1 लाख की कीमत से सस्ते Electric Scooter

जैसा की आप जानते है है की मार्किट में  बहुत से ब्रांड है जोकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रहे है जिनमे से कुछ ब्रांड बहुत पुराने है और कुछ ब्रांड अभी नए लॉच हुए है इसीलिए आपको हम दोनो कंपनीज के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताएंगे जोकि आपको 1 लाख से भी कम कीमत में बढ़िया फीचर्स और सेफ्टी के साथ मिलते है आज हम जिन कंपनीज के बारे में बात करने वाले है वह है :

  • Acer Muvi 125 4G
  • Ola S1X+
  • Okinawa PRAise Pro
  • Kinetic Green Zulu
  • Hero Electric Atria LX

चलिए अब विस्तार से इन सभी कंपनीज के स्कूटर्स को जानते है की इनके फीचर्स क्या क्या है और इनकी क्या कीमत आपको देनी पड़ सकती है।

  • Acer MUVI 125 4G: Acer कंपनी भारत में लैपटॉप और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान में एक काफी चर्चित नाम है और अब वह EBikeGo कंपनी के साथ मिलकर एक इलैक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है जोकि आपको एक बार चार्ज करने पर 80Km तक की रेंज प्रदान करेगी इसमें आपको 75 Kmph की एक टॉप स्पीड के साथ 3 डिफरेंट कलर्स देखने को मिलेंगे जैसे: पोलर व्हाइट, कार्बन ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर। इस स्कूटर की खास बात यह है की इसमें आपको Swappable बैटरीज मिलती है यह उन लोगो के लिए सबसे बढ़िया है जोकि कोई भी डिलीवरी का काम करते है जैसे Food Delivery & Grocery Delivery यह एस्कूटर आप 999/- रुपैया देकर कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट से Pre-Book करवा सकते है।

  • Ola S1 X+ : Ola भारत में कैब सर्विसेज में एक काफी बड़ा नाम हैं और पिछले कुछ सालो से वह electric Vehicle मार्केट में भी अपने कदम जमाए हुए है ऐसे में Ola ka एक electric स्कूटर लांच हुआ है जिसका नाम है Ola S1X+ इस स्कूटर का प्राइस आपको रु 89,900 रुपैया देखने को मिल जाता है और इसकी टॉप स्पीड 90Km/h है और इसको आप एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चला सकते है और इसकी बैटरी को चार्ज होने में 7.5 घंटे का समय लग सकता हैं।

  • Okinawa PRAise Pro: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको रु 99,645(Ex-Showroom Price) में देखने को मिल जायेगा जिसके साथ आपको एक बार चार्ज करने पर 81km की रेंज भी मिल जायेगी और इसकी टॉप स्पीड 56kmph है यदि हम इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 2.08 kWh की Lithium-ion (Detachable Battery) देखने को मिलेगी और चार्जिंग में लगने वाले वक्त की बात करे तो यह 2 से 3 घंटे में चार्ज हो सकती है। यह 8 कलर्स के साथ अवेलेबल है।

  • Kinetic Green Zulu: यह स्कूटर आपको रु 94,990 में मिल जायेगी जिसमे आपको 2100 Watt की BLDC मोटर के साथ साथ एक बार चार्ज करने पर 104km की रेंज देखने को मिलती है यह स्कूटर Push Button Start, USB Charging Port, Digital Speedometer, Lithium-ion Batteries जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा।

  • Hero Electric Atria LX: हीरो ब्रांड भारत में दोपहिया वाहन बनाने में काफी मशहूर माना जाता है अब यह भी अपनी एक Electric Scooter मार्केट में लेकर आया है जिसकी कीमत रु 77,690 बताई जा रही है जोकि आपको दो कलर्स में मिल सकती है इसमें आपको एक 51.2V / 30Ah की बैटरी मिलेगी और इसमें 85km तक की रेंज मिल सकती है इसकी टॉप स्पीड 85Km/h है और इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लग सकते है और इस व्हीकल के लिए आपको कोई भी Registration की जरूर नही है।

हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा बताई गई इन 1 लाख से सस्ती Electric Vehicles के बारे में जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको इन सभी व्हीकल्स के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तब आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इन सभी स्कूटर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version