Latest Posts

Most Awaited Upcoming Superhit Ott Release Webseries 2024 जिनका हर किसी को है बेसब्री से इंतजार

Crime Thriller Releasing In 2024 On OTT: बॉलीवुड में हर साल बहुत सी मूवीज रिलीज होती है परंतु फिर भी लोगो को बहुत सी मूवीज के बारे में पता भी नहीं होता की कोन सी मूवी रिलीज हुई है और कोन सी नहीं वैसे ही OTT प्लेटफार्म पर भी बहुत सी Webseries Release होती है परंतु एक ऐसी जनता भी है।

जिन्हे इन सभी वेब सीरीज के बारे में नहीं पता होता परन्तु आज हम आपको OTT प्लेटफार्म की कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है जिनको ज्यादातर लोगों ने या तो देखा होगा और यदि अगर देखा नहीं होगा तो किसी न किसी से इन वेबसर्स के बारे में सुना तो जरूर होगा।

चलिए बात करते है 2024 की कुछ ऐसी OTT Release Web Series के बारे में जिनका पहला पार्ट काफी तूफान मचा चुका था और अब उनका अगला पार्ट रिलीज होने वाला है

OTT प्लेटफार्म पर धूम मचाने वाली कुछ Upcoming Webseries के नाम कुछ इस प्रकार से है :

1. Mirzapur 3

Top Crime Thriller Releasing In 2024 On OTT

मिर्जापुर Amazon Prime Vidoes एक ऐसी वेब सीरीज है जिसके बारे में बचे से लेकर एक यंग व्यक्ति सभी जानते है क्युकी इसमें दिखाए गए कैरेक्टर्स से लोगो को मानो प्यार सा हो गया था यह वेब सीरीज अपने 2 पार्ट्स पहले ही रिलीज कर चुकी है और अब 2024 में अपनी सीरीज का 3rd पार्ट रिलीज करने जा रही है इसमें आपको पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे।

2. SHE Season 3

Top Crime Thriller Releasing In 2024 On OTT

SHE वेब सीरीज भी एक बेहतरीन क्राइम वेब सीरीज है यह आपको Netflix पर देखने को मिलेगी और यह वेब सीरीज में एक महिला पुलिस कांस्टेबल को दिखाया गया है जिसको डिपार्टमेंट अंडरकवर एजेंट बनाकर ड्रग्स की दुनिया का पर्दाफाश करने के लिए भेजा जाता है। यह वेब सीरीज के आपको 2 पार्ट्स देखने को मिलेंगे और इसका 3rd पार्ट 2024 में देखने को मिल सकता है।

3. Paatal Lok Season 2

Top Crime Thriller Releasing In 2024 On OTT

यह भी Amazon Prime Video की एक बेहतरीन और टॉप 10 में शामिल एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है और इसके बारे में आपको वेब सीरीज में इंटरेस्ट रखने वाले व्यक्ति बेहद अच्छा ही ब्याएगे आपको इसमें इंस्पेक्टर हाथी का किरदार बेहद पसंद आएगा जोकि एक हरयाणवी पुलिस वाला है। यकीन मानिये एक वेब सीरीज एक मास्टरपीस है और इसका 2nd सीजन भी आपको 2024 में देखने को मिल जायेगा।

4. Farzi Season 2

Top Crime Thriller Releasing In 2024 On OTT

फ़र्ज़ी वेब सीरीज का पहला पार्ट आपको बेहद पसंद आएगा क्युकी यह कहानी किसी भी व्यक्ति को पसंद आ सकती है इसमें आपको दिखलाया गया है की कैसे कोई शरीफ आदमी गलत काम पर फिसल सकता है और ऐसा कार्य करता है जो कोई बड़े से बड़ा शातिर आदमी भी नहीं जान सकता इसके लीड रोल में आपको शहीद कपूर देखने को मिलेंगे और कहानी नकली नोट्स बनाने की है इसीलिए यह वेब सीरीज भी आपको 2024 में देखने को मिल सकती है।

5. Aashram Season 4

Top Crime Thriller Releasing In 2024 On OTT

यह वेब सीरीज अपने बोल्ड सीन्स के लिए काफी चर्चा में रहती है और इसके दर्शक आपको पहले सीजन से लेकर अब आने वाले सीजन तक बढ़ते हुए ही नज़र आएंगे इसके लीड रोल में आपको बॉबी देओल नज़र आएंगे और इसकी कहानी एक बाबा के बारे में है जोकि अपने followers को exploit करता है यह वेब सीरीज जब से रिलीज़ हुई है यह हमेशा ही controversy से घिरी रहती है यह वेब सीरीज भी आपको 2024 के अंत तक देखने को मिल सकती है।

See More Like This: Vidyut Jammwal Crakk Movie 2024

यह सभी 2024 OTT Release Crime Thriller Webseries की वह Webseries है जोकि आपको हमेशा Top 10 की लिस्ट में शामिल मिलेगी क्युकी इनमे दिखाई गयी कहानी और स्टारकास्ट की एक्टिंग और क्राइम ड्रामा भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा और जोकि एक बॉलीवुड मूवीज से कई ज्यादा है। यह सभी वेब सीरीज जबसे अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स और अन्य OTT Platforms पर रिलीज़ हुई है तबसे इनकी फैन फोल्लोविंग बढ़ती ही जा रही है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.