Latest Posts

Valentine Day 2024 : Rose Day से वैलेंटाइन वीक शुरू, पार्टनर को ऐसे करें इश्क का इजहार… ना नहीं मिलेगी

इस साल का Valentine Day 2024 आज यानी 7 फरवरी के रोज डे (Rose Day) से शुरू हो चुका है। यह दिन उस मायने में भी खास होता है जब आपकी किसी के साथ झगड़ा हो या फिर नई दोस्ती करना चाहते हो किसी के साथ।, तो आपके लिए भी रोज डे काफी अहम दिन है।

Also read : Realme Valentine’s Day sale यहां है! Narzo सीरीज के बजट स्मार्टफोन्स पर पाएं भारी छूट

हर साल 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक युवाओं के लिए खास दिन होता है। इन दिनों में युवा या युवती अपने साथी या फिर चाहने वाले शख्सियत को प्यार का इजहार करते हैं। यहां हम आपको Valentine Week List बताने जा रहे हैं कि आखिर किस दिन क्या- क्या होता है और क्या ना करने से सावधानी बताई गई है जिससे आपकी जिंदगी में हरियाली आए।

वैलेंटाइन वीक की लिस्ट, जाने कब क्या मनाया जाता है

यदि आप भी अनजान है और अपनी जिंदगी में पहली बार यह सप्ताह बनाने जा रहे हैं और आपको पता ही नहीं कि वैलेंटाइन डे कब से शुरू होने जा रहा है। तो हम यहां आपको इससे जुड़ी पूरी बात बताने जा रहे है कि वैलेंटाइन डे वीक का क्या शेड्यूल है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

7 फरवरी- Rose Day इस दिन अपने चाहने वाले साथी को गुलाब का फूल दिया जाता है। गुलाब के फूल को प्यार, मोहब्बत का दिन माना जाता है। सभी युवा साथी जिसको भी वे चाहते हैं, प्यार करते है उसे गुलाब का फूल देते हैं।

8 फरवरी- Propose Day प्रेमियों एवं प्रेमी युवाओं के लिए 8 फरवरी का दिन बेहद अहम होता है और इस दिन का वे बहुत इंतजार करते हैं। इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करता है। खास बात यदि आपको भी किसी से प्यार है या करते हैं तो आप के लिए यह दिन बेहद खास है।

9 फरवरी- Chocolate Day वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। यह दिन रोज डे और प्रपोज डे के बाद मनाया जाता है। यह दिन भी अपनी एक खास पहचान रखता है। दोनों साथी इस दिन को एक खास तरीके से सेलिब्रेट करते है। खास प्रकार की चॉकलेट भी देते है।

10 फरवरी- Teddy Day धीर- धीरे इस वीक के दिन बीत जाते हैं और चॉकलेट डे के बाद टेडी डे मनाया जाता है। अक्सर महिलाओं या लड़कियों को टेडी काफी पसंद होते हैं। यदि आपकी भी कोई महिला पार्टनर है तो आप इस दिन आप उन्हें उनकी पसंद का टेडी दे सकते हैं।

11 फरवरी -Promise Day फरवरी के दूसरे सप्ताह का पांचवा दिन होता है और इस दिन को प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जाता है। आखिर कोई भी रिश्ता तभी चलता है जब उसमें प्यार बना रहे और साथ ही विश्वास भी। इस दिन प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे को जीवन भर ऐसे ही प्यार करने का वादा करता है।

12 फरवरी- Hug Day अब बात करते हैं हग डे की। हग डे यानी गले लगना। इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के गले लगता है और अपने प्यार का इजहार करता है। सांइस के मुताबिक भी गले लगना ठीक माना जाता है। उनके अनुसार गले लगना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है।

13 फरवरी Kiss Day इस दिन प्रमी जोड़ा एक दूसरे के हाथों और माथे को चूमकर अपने प्यार का इजहार करते हैं कि उनकी जिंदगी में उनका कितना अहम रोल है। ऐसा करने से आप अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाते हैं। इस लिए इस दिन का भी खास महत्व है।

14 फरवरी Valentine’s Day सप्ताह का आखिरी दिन यानी वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ काफी समय बीताते है। खास बात इस दिन अपने साथी को गिफ्टस (Valentine’s day gifts) भी दिया जाता है।

ये तो वैलेंटाइन डे का पूरा प्लान जो पूरे सप्ताह चलता है। प्रेमी युगल इसको लेकर काफी उत्साहित होते है। और तो छोड़िए इस पूरे सप्ताह का काफी दिनों से इंतजार भी करते हैं।

Valentine’s Day पर गुलाब का अहम रोल

गुलाब के फूल को सदियों से प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जब भी किसी ने अपने प्यार का इजहार किया तो उनकी प्यार की किश्ती गुलाब के फूल से ही शुरू हुई। साथ ही वैलेंटाइन डे का इतिहास (Valentine’s day History) भी उतना ही पुराना है। प्यार के मामले में गुलाब के फूल को एक आदर्श फूल माना जाता है और लोग इसे अपनी भावनाओं के साथ जो़ड़ते है। रोज या गुलाब का फूल दूसरे को यह महसूस करवाता है कि आप उनकी जिंदगी में बहुत खास हो।

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को पहनाएं ये अंगूठी, रिश्तों में आएगी नजदीकियां

अक्सर देखने में आया है कि युवक अपनी चाहने वाली प्रेमियों को अंगूठी पहनाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आपको अपने होने वाले पार्टनर को कौनसी अंगूठी पहनानी चाहिए।

शास्त्रों के अनुसार यदि अंगूठी में कोई भी रत्न आधा लगा हो डिजाइन के तौर पर तो वह अंगूठी इस दिन के लिए अशुभ मानी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार यदि अंगूठी पर कोई निशान या चिह्न बना हो तो वह भी अशुभ माना जाता है। इसलिए यहीं सलाह दी जाती है कि हमेशा अपने पार्टनर को पूरे रत्न से जड़ित अंगूठी ही पहनाए जिससे रिश्तों में प्यार आए।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.