भारत में बहुत सी बॉलीवुड मूवीज अपना जलवा वक्त टाइम तो टाइम दिखाती रहती हैं जब हमें किसी ऐसे एक्टर की मूवी देखने को मिलती है जो की एक्शन मूवीस कैटिगरी में एक बहुत बड़ा नाम है तो उस फिल्म का इंतजार हर भारतीय को होता है।
ऐसी ही एक ऐसी एक्शन मूवी है जिसमे आपको भरपूर मात्रा में एक्शन देखने को मिलेगा और इसके लीड रोल में आपको Vidyut Jamwwal के साथ Nora Fatehi भी देखने को मिलेगी। मूवी का नाम है Crakk
Crakk मूवी Vidyut Jammwal की Upcoming आने वाली मूवी है।
Craak – Jeetegaa Toh Jiyegaa Star Cast or Crew:
![Vidyut Jamwal Upcoming Movie crakk](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/Vidyut-Jamwal-Upcoming-Movie-2024.jpg)
लीड रोल में आपको Vidyut Jammwal और Nora Fatehi जैसे बेहतरीन एक्टर्स देखने को मिलेंगे और इसके साथ साथ आपको अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे बड़े एक्टर्स भी देखने को मिलेंगे बताया जा रहा है कि CRAKK मूवी का आगाज पिछले साल फरवरी महीने में किया गया था उसके बाद से ही इस फिल्म को तैयार करने के लिए टीम जुट गई थी बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड में हुई है।
Craak – Jeetegaa Toh Jiyegaa Budget
यह मूवी यह मूवी एक मीडियम बजट की मूवी मानी जा रही है क्योंकि यह मूवी फरवरी 2024 में रिलीज होने वाली है और इस मूवी का बजट 40 करोड़ से 60 करोड़ के बीच माना जा रहा है क्योंकि विद्युत जामवाल की पहले रिलीज हुई मूवीज का बजट भी 25 से 30 करोड़ के बीच ही रहा है परंतु इस मूवी में कलाकारों की संख्या भी ज्यादा है तो इसलिए इस मूवी का बजट 40 करोड़ से 60 करोड़ के बीच माना जा रहा है।
Vidyut Jammwal Crakk Movie 2024- Story
विद्युत जामवाल का मानना है की बॉलीवुड में कुछ नया लाना आवश्यक है इसलिए उन्होंने एक ऐसी फिल्म का निर्माण करने का सोचा जो की सभी बॉलीवुड मूवी से थोड़ी अलग है। कुछ न्यूज पोर्टल्स के द्वारा बताया जा रहा है कि यह मूवी मुंबई में स्थित झुग्गियों के ऊपर बेस्ड होगी।
विद्युत जामवाल का बॉलीवुड में कुछ नया लाने की सोच इसलिए उजागर हुई क्योंकि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादातर मूवी ज्यादातर मूवी और बॉलीवुड मूवीज को पसंद करने वाले दर्शकों में भी कमी देखी गई है।
Vidyut Jamwal Upcoming Movie Director:
इस मूवी का निर्देशन इस मूवी का निर्देशन आदित्य दत्त द्वारा किया जा रहा है आपने इस निर्देश को बहुत सी फिल्मों का डायरेक्शन करते सुना होगा जिनमें से कुछ हिट मूवीस है Table No.21 और और बॉलीवुड सिनेमा की सबसे बड़ी हिट Ashiq Banaya Aapne मूवीस शामिल है। आपको बता दे शायद आपने यह भी सुना होगा कि विद्युत जामवाल का एक प्रोडक्शन बैनर भी है जिसका नाम है Action Hero Film’s यह मूवी भी इसी बैनर के नीचे बनाई जा रही है।
Crakk Movie Release Date
यह मूवी अगले साल 23 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है और यह मूवी Vidyut Jammwal की Upcoming Movies में से एक है और इस मूवी के लिए खुद Vidyut Jamwal भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है और सोशल मीडिया पर इस Crakk मूवी का प्रमोशन जोरों शोरों से किया जा रहा है।
Crakk Movie Teaser & Trailer
Crakk Movie का ट्रेलर 19 दिसम्बर 2023 को रिलीज हुआ है और 9 घंटे के भीतर उसपर 17 लाख से अधिक व्यूज भी आ चुके है और 1 लाख से भी अधिक लाइक्स भी आ चुके है।
![Vidyut Jamwal upcoming movie trailer](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/image_editor_output_image1824210120-17030063531391777865438670232922.jpg)
Fans बेसब्री से विद्युत जामवाल की इस अपकमिंग मूवी का इंतजार कर रहे है और कमेंट सेक्शन में जाकर आप विद्युत के फैंस की एक्साइटमेंट को आप अच्छे से देख सकते हैं और डायरेक्टर द्वारा बताया जा रहा है की यह मूवी दर्शकों को काफी अपसंद आने वाली है क्युकी इसका अंदाजा आप लोग ट्रेलर देख कर ही लगा सकते है क्युकी जितने भी सीन्स विद्युत जामवाल के दिखाए गए है वह एक्शन से भरपूर है और साथ ही साथ Nora Fatehi का हॉट लुक भी देखने को मिल जाता है।