World Organ Donation Day 2024: पूरे विश्व में 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस के रुप में मनाया जाता हैं. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक करना हैं कि किस प्रकार आपके शरीर का एक अंग लोगों को जीवन दे सकता है।
यह दिन पूरे विश्व भर में मनाया जाता हैं लेकिन भारत में नेशनल अंगदान दिवस ( National Organ Donation Day) 27 नवंबर को मनाया जा सकता हैं. आज के समय में लोग जागरुक हो रहे है और अपना अंगदान कर रहे है. इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती कि किसी मृत व्यक्ति का अंग ने लंबे समय से पुरानी बिमारी से जुझ रहे व्यक्ति की जान बचाई हो. मृत व्यक्ति वास्तव में अमर हो जाता है।
Organ Donation कौन कर सकता हैं । Angadaan Kaun Kar Sakta Hain
अंगदान 18 उम्र से अधिक का व्यक्ति दान कर सकता हैं लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि वह किसी भी प्रकार की पुरानी बिमारी से पीड़ित ना हों। हर आदमी या महिला अपने जाति-धर्म से ऊपर उठकर अंगदान कर सकता हैं।
यह भी पढ़े: Weight Loss Exercise 2024 | यदि आप भी मोटापे से है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, हफ्ते में दिखेगा असर
किस प्रकार के अंगदान किए जा सकते हैं । What Types of Organs Can be Donated ?
विश्व में मृत या जीवित हर व्यक्ति अपनी इच्छानुसार अंगदान कर सकता है जिससे दूसरे व्यक्ति को जीवनदान मिल सकें. जिन अंगों को दान किया जा सकता है वो हैं:
- किडनी
- लंग्स
- हार्ट
- आई
- लीवर
- बोन टिश्यू
- पैंक्रियाज इत्यादि
अंगदान कैसे करें । Angadaan Kaise Kare
अंगदान कोई भी व्यक्ति दो तरीके से कर सकता है,पहला जीवित हो जब व्यक्ति तब वह किडनी और लीवर दान कर सकता हैं. कोई भी व्यक्ति एक किडनी से रह सकता है लेकिन उसे इस बारे में अच्छी प्रकार से इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. दूसरा जब व्यक्ति मृत हो तो कुछ समय के अंतराल में ही व्यक्ति का हृदय और आंख तथा कुछ अन्य अंग दान किए जा सकते हैं. जिससे दूसरे व्यक्ति को नया जीवन मिल सकें।
आखिर आपका अंगदान देने के बारे में क्या ख्याल हैं क्युकी हम अक्सर देखते है की फैमिली वालो के प्रेशर के कारण हम लोग अंग दान के बारे में सोच भी नही पाते परंतु आप यह बात का ध्यान रखे की आपका दान किसी व्यक्ति की जान बचा सकते है इसलिए इस चीज में आप इंसानियत को ज्यादा महत्त्व देने का प्रयास करे।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी को खुद वेरिफाई कर सकते है इसके लिए आपको www.OrganDonationDay.in वेबसाइट पर जाना होगा।
यदि आपको ऑर्गन डोनेशन से संबंधित कोई जानकारी फोन के माध्यम से चाहिए तो आप 18001203648 पर कॉल कर सकते है।