Latest Posts

DAV School Naraingarh में किड्ज़ बोनांजा उत्सव ‘उड़ान’का हुआ आयोजन, नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिखेरा अपना जलवा

नारायणगढ़, (न्यूज डेस्क) : डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.) विद्यालय (DAV School Naraingarh) में किड्ज़ बोनान्जा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उत्सव’ का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.पी.राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में अजय सिहाग (एक्साइज़ और टैक्सेशन ऑफ़िसर ,अंबाला) के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में कक्षा पहली और दूसरी के नन्हें -मुन्ने बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।कार्यक्रम का प्रारंभ डी॰ए॰वी॰ गान एवं मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।

प्राचार्य राठी ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ भेंट देकर उनका अभिनंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न नृत्य, गीत एवं कविता द्वारा अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी,जिसे अभिभावकों द्वारा ख़ूब सराहा गया। कक्षा पहली के रियाज़ ने स्वागत कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया ।

इसी प्रकार कक्षा पहली की छात्रा आरज़ू ने श्लोकोच्चारण करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में चलो बच्चों ,ओल्ड इस गोल्ड , क़व्वाली ,पुराने गीतों का सम्मिश्रण ,देश भक्ति के गीत आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंत में सभी नन्हें प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सिहाग द्वारा पुरस्कृत और सराहा गया। कक्षा एल॰के॰जी॰ के वेदांत को विशिष्ट पुरस्कार दिया गया । राठी ने मुख्यातिथि अजय सिहाग और अभिभावकों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया ।

उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डी॰ए॰वी॰ संस्था सदैव विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अग्रणी संस्था रही है । उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय की भविष्य की योजनाएँ साझा करते हुए कहा कि विद्यालय में अगले वर्ष रोबोटिक लैब और उच्च कोटि का प्लेग्राउंड और डिजिटलीकृत कक्षाओं की योजना है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को नन्हे -मुन्ने बच्चों ने अपने उत्साह और जोश के साथ सफल बनाया है ।

dav-school-naraingarh

राठी ने दसवीं और बारहवीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों को आगंतुकों के साथ साझा किया और खेलों के क्षेत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों के विषय में बताया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ द्वारा किया गया ।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.