Latest Posts

सिरसा जिला परिषद चेयरमैन सीट पर INLD बरकरार ; AAP के नेता को शिकस्त देकर Karan Chautala बने जिला परिषद के चेयरमैन 

सिरसा,(अजय कुमार) : सिरसा जिला परिषद चेयरमैन सीट पर एक बार दोबारा फिर इनेलो विजयी हुई है। Karan Chautala ने अपने प्रतिद्वंद्वियों जिसमें आम आदमी पार्टी और अन्यों को करारी शिकस्त देते हुए चेयरमैन का चुनाव जीता। शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला परिषद चेयरमैन व उप-प्रधान का चुनाव हुआ। इसके बाद ईवीएम से वोटिंग हुई और मौके पर मौजूद कर्ण चौटाला सहित 19 जिला पार्षद मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए। कर्ण चौटाला के सामने दो जिला पार्षदों ने चेयरमैन पद की दावेदारी जताई। परिणाम घोषित होने पर कर्ण चौटाला को 12 वोट मिले और बहुमत साबित किया। कर्ण चौटाला ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा गठबंधन और कांग्रेस का इन चुनावों में जनता ने सूपड़ा साफ कर दिया।

चेयरमैन पद का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण : Karan Chautala

चेयरमैन पद को जीतने के बाद कर्ण चौटाला ने कहा कि जिला परिषद चेयरमैन व उप प्रधान पद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए और पहली बार में ही चुनाव संपन्न हो गए। उन्होंने कहा कि कई बार देखने को मिलता है कि मौजूदा सरकार द्वारा अपने उम्मीदवार को चेयरमैन बनवाने के लिए बार-बार चुनाव स्थगित किए जाते हैं, लेकिन इस चुनाव में भाजपा गठबंधन सरकार की एक नहीं चली और पहली बार में ही चुनाव संपन्न हो गए। कर्ण चौटाला ने कहा कि जिला परिषद के फंड से नियमानुसार आम जनता की मांगों को पूरा किया जाएगा और जनहित के कार्यों में लगाया जाएगा और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

karan-chautala-inld-leader

इस प्रकार रहा चुनाव परिणाम

बता दें कि चेयरमैन पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में उतरे जबकि उपप्रधान के लिए दो उम्मीदवार ही मैदान में उतरें। मतदान प्रक्रिया में कुल 19 जिला परिषद उम्मीदवारों ने भाग लिया।
प्रधान पद का परिणाम

कर्ण चौटालाआप नेता गुरभेज सिंहओमप्रकाश (भाजपा समर्थित)
12 वोट6 वोट1 वोट
इस प्रकार कर्ण चौटाला जिला परिषद के चेयरमैन चुने गए।

उपप्रधान का परिणाम

आजाद प्रत्याशी मीणा रानीआप प्रत्याशी संदीप कौर
13 वोट6 वोट
इस प्रकार मीणा रानी उपप्रदान चुनी गई।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.