
Rahul Gandhi को आज सूरत सेशंस कोर्ट में मानहानि केस में दो साल की सजा हुई है। मोदी सरनेम को लेकर यह सजा हुई है। मामला 2019 का है जब राहुल गांधी ने वायनार्ड लोकसभा के दौरान उन्होंने पीएम को चोर कहा था।राहुल ने कहा थी कि क्यों सभी चोरो का सरनेम मोदी ही होता है। हालांकि, राहुल गांधी को 30 दिन की जमानत भी मिल गई है। अब कांग्रेस आगे अपील करेंगे। अब माना जा रहा हैं की राहुल गांधी की मुश्किले कम होती नहीं देखी जा रही है। अब हाईकोर्ट पर डिपेंड है और राहुल गांधी की नजर अब केवल हाईकोर्ट पर ही टिकी हुई है।