Honda Elevate को Honda City की 5 जनरेशन के तौर पर बनाया गया है,हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लांच की घोषणा नहीं की है। लेकिन कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर इसके नाम की घोषणा जरूर की है। साथियों काफी लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे की कब होंडा अपनी नई कार लांच करें।
कंपनी ने लोगों की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए इसका नामकरण कर दिया हैं। अब जल्द ही आपको यह मार्केट में दौड़ती हुई दिखेगी। अभी केवल अनुमान लगाए जा रहे है कि यह कंपनी इस साल की गर्मियों में 6 जून को लांच हो सकती है।
Also read : OnePlus Pad की प्री बुकिंग 28 अप्रैल से,किमत हुई लीक, क्या Apple iPad को दे पाएगा टक्कर
गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने अभी इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है केवल कंपनी ने अधिकारिक तौर पर इस कार का नाम ही बताया है। साथ ही कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी साझा भी की है।