
Bholaa Shankar Film release: भोला शंकर जल्द ही रीलिज होने वाली है जिसकी शूटिंग कोलकाता में शुरू हो गई है। Tamannaah Bhatia 2023 में व्यस्त हैं क्योंकि वह अपनी आने वाली फिल्मों में ज्यादा व्यस्त चल रही है । चिरंजीवी के साथ एक शेड्यूल पूरा करने के बाद, अभिनेत्री अब नए शेड्यूल की शूटिंग के लिए कोलकाता में हैं। तमन्ना भाटिया और चिरंजीवी को उनके किरदारों में देखा गया था और तस्वीरें भी Social Media पर Viral हो रही हैं जो तमन्ना भाटिया के अगले प्रदर्शन की आशा बढ़ा रही हैं।
दोनों को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल (Victoria Memorial Hall)के पास स्पॉट किया गया। उनके शेड्यूल के ऑन और ऑफ कैमरा के मोमेंट्स भी वायरल हुए हैं। तमन्ना भाटिया के प्रशंसक सोशल मीडिया पर चर्चा करते थक नहीं रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। Bholaa Shankar मूवी में तमन्ना भाटिया एक अलग अवतार में नजर आएंगी। तो वहीं चिरंजीवी का किरदार एक विनम्र टैक्सी ड्राइवर का है जिसका एक रहस्यमय अतीत है।
फिल्म में कीर्ति सुरेश उनकी छोटी बहन का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं तमन्ना भाटिया भोला शंकर की प्रेमिका की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। दोस्तों यदि पूरे लेख को पढ़ने के बाद भी अगर आपकों यह ना पता चल पाए की आखिर यह फिल्म कब रीलिज होगी तो यह तो सरासर अन्याय ही होगा। इसलिए आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए बता दे कि यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। तमन्ना भाटिया के पास इन दिनों जी करदा, जेलर और लस्ट स्टोरीज़ भी हैं जिस पर वह काम कर रही है।
Also read : Priyanka Chopra ने 2023 में किया कुछ ऐसा आलोचक भी प्रशंसा करना बंद नहीं कर रहे,सभी के दिलों की धड़कन की तेज