Sex Education Man : साथियों जहां जीवन में सेक्स एक जरूरत है तो वहीं इसके बारे में हमें जानना जरूरी है। जिससे हमारी जिंदगी में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। जहां इसके बारें में खुलकर बात नहीं की जाती वही इसके बारे में जानना भी जरूरी है।
Sex Education से जानना जरूरी कि क्या वाकई Penis का साइज मैटर करता है?
आज कल हर दिवार पर आपकों पोस्टर लगे हुए मिल जाएंगे कि आप अपना साइज बढ़ाये। अपने लाइफ पार्टनर को खुश करने के लिए यह करे इत्यादि। इसी बात को लेकर मर्द अक्सर टेंशन में रहता है। लेकिन घबराए मत यहां हम आपकों बता रहे है साइज कोई भी मैटर नहीं करता है केवल उस समय अपनाए जाने वाली टैक्निक ही काम आती है जिससे आपकी लाइफ पार्टनर खुश होती है। दोस्तों किसी भी प्रकार की कोई भी चीज इस काम में लाभदायक नहीं होती कि आपके पैनिंस का साइज बढ़ जाए।
Sex Education के हिसाब से Masturbation कितना गलत कितना सही
Masturbation से संबंधित लोगों के अक्सर कई सवाल होते है कि क्या यह सही है या गलत । अक्सर सुनने में आता है कि यह गलत है लेकिन इसका कोई नुकसान नहीं है। यह एक सामान्य सी बात है कि अगर आप नहीं करोंगे तो Night Fall बनके आपकी बॉडी से बाहर आ जाएगा।Night Fall भी Night Fall तरह कोई कोई घबराने की बात नहीं है। एक रिपोर्टस के मुताबिक एक आदमी एक सेकंड में 1500 स्पर्म बनाता है।
Sex Education में जाने Nightfall क्या कोई बिमारी है
दोस्तों घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि Nightfall कोई बीमारी होती नहीं हैं। यदि आप सेक्स या Masturbation नहीं करोंगे तो आपको स्वाभाविक सी बात है आपका स्पर्म Nightfall के जरिये बाहर निकल जाएगा।
First time Sex करते समय क्या Vigna से Bledding नार्मल बात है।
यह बिल्कुल बेहूदा बात है कि पहली बार सेक्स करते समय ब्लीडिंग होना जरूरी है। या सील टूटी हुई है या नहीं। आज के इस दौर में देखा जाए तो पहली बार सेक्स करते समय महिलाओं को ब्लीडिंग कम बात हो रही है।
Also read : Man Woman Relationship : जानिए कैसे मर्दों को महिलाएं अधिक पसंद करती है,क्या आपमें भी है ऐसी खूबी!