International Nurse Day History And Theme 2023: दोस्तों आज यानी 12 तारीख को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे मनाया जाता है। इस दिन का नर्सों के जीवन में बहुत महत्व है। उनकी सेवा भावना और उनके द्वारा इस समाज में दिए गए योगदान के लिए विशेष रूप से यह दिन समर्पित है। यदि आप की भी कोई जानकार है जो नर्स हो तो आप उनको भी इस दिन की बधाई दे सकते हो। क्या आप को मालूम है कि हर साल हमारे देश में इस दिन अच्छा काम करने वाली नर्सों को राष्ट्रपति नेशनल फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
International Nurse Day History
International Nurse Day बनाने के पीछे एक बहुत बड़ा इतिहास है। पहली नर्स डे सन् 1974 में मनाया गया था। आज के दिन Florence Nightingale का जन्मदिन था। जो आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर थी। साथियों आप ने इस नाम को तो अक्सर सुना होगा की ‘द लेडी विद द लैंप’। इस नाम से भी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को ही नाम से जाना जाता है।
International Nurse Day Theme
क्या आपको पता है कि जैसे हर विशेष दिन की हर साल कोई ना कोई थीम अवश्य होती है। तो इस बार भी अंतरराष्ट्रीय नर्स डे की थीम हमारी नर्से,हमारा फ्यूचर (Our Nurses,Our Future) हैं।
ऐसे दे नर्स डे पर संदेश | International Nurse Day Message
हम इस दिन को नर्सों को मैसेज देकर उनके लिए और खास बना सकते है। एक मरीज की जिंदगी में एक नर्स का विशेष महत्व होता। नर्स ही एक मरीज का अच्छे से ख्याल रखती है। इसलिए समाज द्वारा उन्हे Sister की उपाधि दी गई है।