
जगाधरी,(हिन्दुस्तान एकता): हरियाणा के स्कूल शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शनिवार को PM Shree Yojana के अंतर्गत गांव लेदी में पहुंच कर पीएम श्री स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य साहब सिंह और गांव के सरपंच राजेश कुमार व अन्य ने मंत्री का गांव के स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया। मंत्री कंवरपाल ने स्कूल के प्रांगण के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल के बच्चों ने मंत्री कंवरपाल का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिनंदन किया।
PM Shri Yojana से करीब 14500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन होगा
मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जानकारी के मुताबिक PM Shri Yojana के माध्यम से देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना की जाएगी और इस योजना के माध्यम से भारत के लगभग 14500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन होगा। यह सभी स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जाएंगे जो देश के सभी राज्यों में स्थापित होंगे।
हरियाणा में 2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होगी | New National Education Policy implemented Haryana in 2025
स्कूल शिक्षा व वन मंत्री कँवरपाल ने बताया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश भर में 2030 तक लागू करने का लक्ष्य रखा गया लेकिन हरियाणा में इसे 2025 तक पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। PM-श्री योजना के तहत अगले वर्ष तक प्रदेश के 135 खंडों में दो-दो अर्थात कुल 270 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे। देश में पहली बार सरकारी स्कूलों के बच्चों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए दसवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को साढ़े पांच लाख टेबलेट वितरित किए गए।
Also read : What is Uniform Civil Code- यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है ?
कार्यक्रम के अंत में मंत्री कंवरपाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम रहे और स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम रहें बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य साहब सिंह, प्राचार्य कृष्णपाल, अनिल कुमार, अध्यापक महिंद्र नैन, रोहित कुमार, विजय कुमार, रवींद्र कुमार व स्कूल स्टाफ के अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं और गांव के सरपंच राजेश कुमार, मा. राजकुमार, दरोग़ा हुकम चंद,
अशोक कुमार, मा. फूलचंद मा. बलबीर सिंह और भाजपा मण्डल अध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलबीर सिंह, महामंत्री व शक्ति केंद्र प्रमुख प. शिवकुमार, पूर्व मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन सुलेख चंद कश्यप, राजकुमार तुगूलपुर, हारको बैंक चेयरमैन रामजतन, जगदीश धीमान, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मुनीष गर्ग, नवाब सिंह, सरपंच संदीप दादूपुर जट्टान, वेदप्रकाश शर्मा, गुलज़ार नंबरदार, जसविंद्र, मांगेराम आदि उपस्थित रहे।