Latest Posts

Breast Cancer Mammography Test | बिना ऑपरेशन ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, जाने Cost

Breast Cancer Mammography Treatment: ब्रेस्ट कैसर या स्तन कैसर यह कोई पुरानी बीमारी नहीं हैं यह पुराने समय में भी थी लेकिन आज के समय में इस बीमारी ने विकराल रूप ले लिया है। जिस प्रकार शरीर की अन्य बिमारियां है ठीक उसी तरह यह भी शरीर की ही बीमारी है।

अक्सर यह महिलाओं और पुरुषों दोनों में होती है लेकिन महिलाओं में यह बीमारी ज्यादा पाई जाती है। ब्रेस्ट कैंसर एक प्रकार की जानलेवा बीमारी है इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है।

अब आपके मन में भी प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर ब्रेस्ट कैंसर क्या है(Breast Cancer Kya Hai) तो यहां हम आपको बता रहे है बिल्कुल साधारण शब्दों में जिसके बाद आपके मन में ऐसा कोई भी प्रश्न नहीं उठेगा जिसका जवाब आप नहीं जानते हो। तो आप ध्यान से समझें।

जब स्तनों में एक या एक से अधिक गांठे महसूस होने लगे ऊपरी या नीचे हिस्सें में समझ जाए की यह ब्रेस्ट कैसर का लक्षण है। यदि आप बिल्कुल डिटेल में जानना चाहते है कि ब्रेस्ट कैसर के आमतौर पर क्या लक्षण है तो आपको थोड़ा सभर करना पड़ेगा और यह लेख पूरा पड़ना पड़ेगा।

वैसे तो Breast Cancer के काफी लक्षण है यदि इन लक्षणों में से कोई भी आपको है तो आपकों डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए तथा मैमोग्राफी (Mammography) भी करवाना चाहिए।

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान | What is Brest Cancer

दोस्तों ब्रेस्ट कैसर महिलाओं या पुरुषों में से किसी में भी हो पहचान या लक्षण तो एक ही होते है यहां हम आपको कुछ एक लक्षण बताने जा रहे है।

  • पहला एवं सबसे अहम लक्षण स्तणों में गांठों का बनना।

दूसरा लक्षण स्तन की त्वचा का ढीला होना।

    लक्षण स्तन की कोशिकाओं से अधिक दूध निकलना इत्यादि।

    Breast Cancer के इलाज करवाने के मुख्य उपाय : ब्रेस्ट कैसर से बचने के लिए वैसे तो अनेकों उपाय है लेकिन कुछ मुख्य उपाय भी है जिनसे आप इस बीमारी का आसानी से इलाज करवा सकते है। सबसे पहला है सर्जरी, जो आमतौर पर एक सामान्य इलाज है लेकिन कई लोग ऐसा करवाने से परहेज करते है। दूसरा इलाज है रेडिएशन थेरेपी जिसके द्वारा कोशिकाओं के बड़े ऊतकों को नष्ट किया जाता है। इनके बाद आती है कीमोथेरेपी और हार्मोनथेरेपी।

    मैमोग्राफी टेस्ट क्या है | What is Mammography Test

    मैमोग्राफी एक प्रकार का शरीर के अंगों का एक टेस्ट है जिसके द्वारा स्तनों में होने वाले कैंसर का पता लगाया जाता है। इस टेस्ट की फीस सामान्य तौर पर 2 से 3 हजार के बीच होती है। बता दे कि ब्रेस्ट कैंसर का इलाज संभव है यदि समय से इस बीमारी के बारे में पता चल जाए। यह शरीर की घातक बीमारी होती है।

    ज्यादा जानकारी के लिए आप नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर उनके द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर प्राप्त कर सकते है इस वेबसाइट पर आपको हर वो जानकारी मिल जाएगी जोकि आपको किसी भी सोच से बाहर निकल सकती है।

    हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बेहतर साबित हुई होगी। यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी जानकारी में समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दें। धन्यवाद

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.