Latest Posts

Election 2024 Modi Vs Kharge Guarantee| यदि INDIA का चेहरा खरगे बने तो मोदी की जमीन होगी धराशायी…

विपक्षी दल INDIA की चौथी बैठक दिल्ली के एक एक होटल में हुई। जिसमें Modi Vs Kharge Guarantee की चर्चा बनी रही। ऐसा माना जा रहा था कि इस बार की बैठक में Lok Sabha Election 2024 की सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी। बैठक से पहले यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि West Bengal CM ममता बनर्जी खुद पीएम के लिए अपना नाम रखे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बैठक सामान्य तौर पर शुरू हुई जिसमें देश के हर राज्य से विपक्षी दलों के नेता आए हुए थे। इसी बीच ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम के तौर पर रख दिया।

जिसके बाद पूरी बैठक में गुफ्तगू शुरू हो गई। बता दे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी ममता की इस स्टेटमेंट का समर्थन किया। बता दें कि हालांकि किसी ने भी इस नाम का विरोध नहीं किया लेकिन जैसे ही यह नाम आगे आया। सूत्रों के हवाले से बाहर मीडिया में भी यह खबर फैल गई और पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया कि क्या अब लोकसभा 2024 का चुनाव Modi Vs Kharge पर होगा। क्या अब Modi Ki Guarantee Vs Kharge ki Guarantee देशवासियों के सामने होगी। अब देश के लोग सबसे अधिक किस पर विश्वास करेंगे।

Modi Vs Kharge Factor का देश की Political पर असर

अब देश में जैसे-जैसे चुनाव 2024 की तारीखे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव बड़े रोचक होते जा रहे है। जहां दूसरी तरफ बीजेपी ने अपनी कमर कस ली ही मोदी की गारंटी कार्ड से लोगों को लुभावने का प्रयास करेगी। वहीं विपक्षी दल भी अब इसका सामना करने के लिए कांग्रेस भी अब Rahul Ki Guarantee नहीं बल्कि विपक्षी दलों का एक साझा उम्मीदवार खरगे की गारंटी पर काम करेंग।

Also Read : भाजपा सरकार किसान, गरीब और छोटे व्यापारियों की विरोधी और पूंजीपतियों की सरकार : Abhay Singh Chautala

लोकसभा 2024 के चुनाव में यदि विपक्ष की ओर से खरगे का नाम पक्का हो जाता है तो यह Modi Vs Kharge Factor भारत की राजनीति में अहम भूमिका निभाएगा। जहां कांग्रेस का देश की आजादी में में एक अहम रोल रहा है, वहीं अब इस पार्टी को निचले दर्जे की पार्टी समझा जाने लगा। चुनाव में जहां सबसे अधिक दलित वोट कांग्रेस के पास होते थे वो कटकर बीजेपी के पास चले गए। अब यदि Kharge PM Candidate बनते है तो शायद Congress का वो वोट बैंक वापस आ जाए।

Modi Vs Kharge पर प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया

प्रशांत किशोर ने नाम से हर व्यक्ति वाकिफ है। उन्होंने 2014 के लोकसभा के चुनाव में BJP की जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी। यहां तक कि पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु के उसके काम से आप उसकी जीत का अंदाजा लगा सकते है। 2014 लोकसभा के चुनाव में चाय पर चर्चा टॉपिक भी उन्हीं की देन है जो चर्चा का विषय रहा। आप जो अभी चुनावों में मोदी का गारंटी, राहुल की गारंटी, केजरीवाल की गारंटी सुन रहे है। यह गारंटी भी Prashant Kishor की ही देन है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A लेकर प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा कि जो विपक्ष अभी इकट्ठा होकर गठबंधन बना रहा है। वह उन्हें कुछ समय पहले बनाना चाहिए था। यदि विपक्ष बीजेपी की टक्कर लेना चाहता है तो उन्हें गांधी की विचारधारा पर काम करना होगा।  

Modi Vs Kharge में कौन कितना दमदार नेता

नरेंद्र मोदी बीजेपी में एक दमदार नेता है और इस समय मोदी बीजेपी के एक ताकतवर चेहरा बन गए है। इस बार भी बीजेपी मोदी चेहरे पर ही लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेगी। मोदी के नाम पर कई राज्यों में बीजेपी को जीत दिलाने का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन कई राज्यों में मोदी मैजिक ने काम भी नहीं किया। इसका कुछ अंदाजा आप 2019 के लोकसभा चुनाव से लगा सकते है।

Also Read : क्या Davendra Fadnavis बन सकते है 1 जुलाई को Maharashtra के नए CM ? या दोबारा फिर इतिहास दोहराएगा

मोदी सरकार को 38 प्रतिशत वोट मिले जबकि अन्य दलों को 62 प्रतिशत वोट मिले अर्थात् 100 लोगों में से 62 लोगों पर मोदी छवि का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। Modi जहां गुजरात के सीएम रहे और 2014 से देश के प्रधानमंत्री है। वहीं, दूसरी ओर खरगे दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते है। खरगे लगातार 10 बार चुनाव जीत चुके है और उन्हें संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव खासा है। मिली जानकारी के मुताबिक खरगे को 8 भाषाओं का ज्ञान है। दूसरी मजबूती Mallikarjun Kharge दक्षिण भारत में Congress के एक मजबूत नेता के तौर पर देखे जाते है एवं कांग्रेस परिवार के विश्वसनीय भी है। अब तो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी है।

प्रधानमंत्री चेहरे के तौर पर नाम आया तो Mallikarjun Kharge ने दी प्रतिक्रिया

विपक्ष की बैठक शुरू हुई तो ममता ने गठबंधन का प्रधानमंत्री के तौर पर मल्लिकार्जुन खरगे का प्रस्ताव रखा। जिसे दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक Arvind Kejriwal ने भी समर्थन किया। इस बारे में जब खरगे से पूछा गया कि आपका क्या विचार है तो उन्होंने केवल यहीं कहा कि पहले हमें चुनाव 2024 जीतने दीजिए। उसके बाद ही पीएम चेहरे पर चर्चा करेंगे। बता दे कि मीटिंग खत्म होने के बाद जब मीडिया ने खरगे से यही प्रश्न पूछा तो खरगे ने यहीं जवाब दिया कि फिलहाल हमारा मकसद लोकसभा चुनाव 2024 की जीत है उसके बाद विपक्ष पीएम नाम पर चर्चा करेगा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.