Maruti Suzuki Wagon R : हम लोग गाड़ी खरीदने से पहले सबसे पहले उसके फीचर्स उसका Engine, Specifications इत्यादि के बारे में बहुत रिसर्च करते हैं और कुछ लोगों का मानना यह है की गाड़ी में माइलेज का महत्वपूर्ण रोल होता है तो Maruti Suzuki की यह गाड़ी 34 किलोमीटर की माइलेज के साथ मार्केट में अवेलेबल है जो की दूसरी कंपनी की अच्छे से अच्छी कर को टक्कर देने में पीछे नहीं हट रही है।
मारुति सुजुकी की जितनी भी गाड़ियां हैं वह अपने लुक फीचर्स और इंजन के लिए बहुत मशहूर है लोगों का विश्वास मारुति पर बड़े ही पुराने समय से चल रहा है इसलिए यदि अगर आप भी कोई ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं जो आपकी फैमिली के लिए बिल्कुल फिट बैठती हो तो आप इस गाड़ी की तरफ देख सकते हैं।
Maruti द्वारा निर्मित एक दमदार कर जिसका नाम Wagon R है जो कि आपकी फैमिली के लिए बिल्कुल फिट बैठती है और इसका प्राइस और फीचर्स भी आपकी जेब खर्च के अनुसार ही हैं। चलिए जानते है Maruti Suzuki WagonR के कुछ के बारे में कुछ जानकारियां
Maruti Suzuki WagonR Price
![Maruti Suzuki Wagon R](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/Maruti-Suzuki-Wagon-R.jpg)
Maruti सुजुकी सुजुकी हमेशा से ही इंडियन लोगों के बजट के अनुसार कार की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है जिसमें वह एक बड़ा खिलाड़ी उभर कर आता है न्यू लॉन्च की गई नई Wagon R की कीमत दिल्ली Location द्वारा बताई जा रही है।
इसकी इसमें आपको दो Variant देखने को मिलेंगे सबसे पहले Variant है पेट्रोल और दूसरा वेरिएंट है इलेक्ट्रिक व्हीकल(EV) इन दोनों के प्राइस में कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता जिसमें 5 से 7 लाख रुपए की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के लिए रखी गई है और 8 से 10 लाख की कीमत इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए रखी गई है इसमें फीचर्स के अनुसार तय किया जाएगा।
Maruti Suzuki Wagon R Features
![Maruti Suzuki Wagon R](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/Maruti-Suzuki-Wagon-R_3.jpg)
Maruti Suzuki के दोनों ही के दोनों वेरिएंट पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल में कमल के फीचर्स दिए जाते हैं यह आपके बजट के अनुसार आपको चुना है कि आपको कौन से फीचर्स की आवश्यकता है परंतु यदि हम कुछ ऐसे फीचर्स की बात करें जो मारुति अपनी नई Wagon R के अंदर प्रोवाइड करता है तो आप नीचे दिए गए फीचर्स को मध्य नजर रखकर इस गाड़ी के बारे में अपनी चॉइस बना सकते हैं:
![Maruti Suzuki Wagon R](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/Maruti-Suzuki-Wagon-R_2.jpg)
- इसमें आपको इसमें आपको ड्यूल जेट इंजन वह भी VVT टेक्नोलॉजी के साथ दिया जा रहा है जो की आपके इंजन की ⛽ Fuel Efficiency को बढ़ाने में मदद करेगा।
- CNG गाड़ी के लिए भी आपको इसमें दो वेरिएंट्स देखने को मिल जाएंगे इसमें LXI और VXI वेरिएंट में आपको सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
- पहाड़ी पहाड़ी क्षेत्र में गाड़ी चलाने हेतु आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन Hill Start Assist फंक्शन भी आपको देखने को मिल जाएगा।
- इसमें इसमें आपको Dual Airbags का ऑप्शन भी इनबिल्ट मिलेगा।
- Auto Gear Shift & Dual Split Headlamps जैसे और भी बहुत से बेहतरीन फीचर्स आपको इसमें देखने को मिल जाएंगे।
- इसमें आपको 32 लीटर का Fuel Tank देखने को मिलेगा।
- नई Wagon R की लंबाई 3655mm और चौड़ाई 1620mm देखने को मिलेगी।
Wagon R Electric Vehicle Launch Date
मारुति सुजुकी का सामना इलेक्ट्रिक व्हीकल वेरिएंट मार्केट में बहुत से इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की धुरंधर गाड़ियों के साथ है जिसमे एक नाम आता है MG Comet EV अब देखना यह है की मारुति सुजुकी Wagon R Electric Vehicle इस गाड़ी को टक्कर दे पाएगा के नही। यह Electric ⚡ Variant कंपनी द्वारा 2024 में लॉन्च करने की खबरे सामने आ रही है।
Wagon R Electric Vehicle Mileage
मारुति सुजुकी की गाड़ियों में माइलेज काफी अच्छा देखने को मिलता है वैसे ही इस गाड़ी में दो वेरिएंट्स के बारे में हमने बात की थी सबसे पहले पेट्रोल और दूसरा सीएनजी इसमें पेट्रोल वेरिएंट में आपको 24/Per Ltr. की माइलेज देखने को मिलेगी और CNG वेरिएंट में आपको 34 किलोमीटर/ Per Kg. की माइलेज देखने को मिलेगी।
इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आपको 200 Km की माइलेज मिलेगी यह आपको एक बार चार्ज करने पर मिलेगी।