Samsung कंपनी में में काफी वक्त से आपको लिक एस Data Leaks इत्यादि की खबरें काफी सुनने को मिली होगी अभी पिछले ही कुछ वक्त पहले सैमसंग के एक Employee ने गलती से Chat GPT के मध्यम से लीक कर दिया था ऐसे ही बताया जा रहा है कि सैमसंग का एक Event जिसका नाम Samsung Galaxy Unpacked 2024 है उसकी Details को Leak कर दिया गया है जिसमे सैमसंग द्वारा Phones की Launch Date है की वह कब लॉन्च होंगे।
Leakster का नाम Evan Blass बताया जा रहा है Evan ने लीक कर यह बताया की सैमसंग का एक Event जो की 17 जनवरी 2025 को 3:00AM KST ( कोरियन स्टैंडर्ड टाइम) पर होना है यदि हम Indian टाइम के अनुसार माने तो यह रात को 11:30 PM IST बजे होना है।
Evan ने ने यह खबर ट्विटर पर पोस्ट कर बताई है और उसमें उसने एक Event का में पोस्ट शेयर किया है जिसमें Samsung Galaxy Unpacked 2024 के Event की Countdown चलती हुई दिखाई दे रही है और उसमें “Galaxy AI is Coming” लिखा भी आ रहा है।
Who’s ready for a new era of mobile?! #SamsungUnpacked is going to be epic. Don’t miss out.
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 2, 2024
❤️ to follow along for a never-before-seen debut. pic.twitter.com/EImcAXmq6s
क्या इससे हम यह समझ सकते है की Samsung Google Nexus और Chat GPT को यह बताना चाह रहा है कि वह भी AI Industry में उतर चुके हैं। इसलिए इस लीक से हमें यह समझने को मिलता है कि Samsung S24 Series के आने वाले डिवाइस में AI Assistant ऑप्शन मिलेगा।
इस फोन की एक Capabality के बारे में भी पता चला है कि इसमें User को Call के दौरान भी एक Personal Translator का ऑप्शन मिलेगा इससे Third Part Applications का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।
Samsung S24 Series LEAKED Specification (Rumours)
Samsung s24 Series के तीन Phones के लिए यह Rumours ज्यादातर इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमे सैमसंग सीरीज के S24/ S24+/ S24 Ultra के बारे में बताया जा रहा है।
इन leaks में बताया जा रहा है की इन तीनों phones के चार कलर मार्केट में लॉन्च होंगे वह कलर होंगे:
- Onyx Black
- Cobalt Violet
- Marble Gray
- Amber Yellow
![Samsung Galaxy Unpacked event leaked](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/Samsung-galaxy-Unpacked-event-leak-dates.jpg)
Samsung S24 Specifications
- Samsung S24 में आपको 6.2 इंच की FHD एमोलेड Display के साथ 2600nits की brightness का support मिलेगा।
- इसमें आपको 50mp का Main Camera मिलेगा जिसमे आप 8K तक की क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें है और 30X तक Zoom भी कर सकते है।
- Fast Charging का Support भी मिलेगा यह 0% से 50% तक की चार्जिंग 30 Minutes में कर देगा।
- स्टोरेज की अगर बात करे तो इसमें आपको 8gb की RAM और 128gb or 256gb ki Storage मिलेगी।
- Battery की Capacity 4000mAh बताई जा रही है।
- यह फोन IP68 Water Resistance Support करता है।
Samsung S24+ Specifications
यह फोन के कुछ फीचर्स S24 के फोन से मिलते जुलते है और नीचे बताए गए कुछ फीचर्स अलग है:
- यह फोन 6.7 इंच की Amoled QHD+ 2600nits Brithness के साथ मिलता है।
- यह फोन 12GB की RAM और 256/512GB की स्टोरेज के साथ मिलता है।
- यह फोन भी Fast Charging को सपोर्ट करता है और 0% से 65% Charging 30 Minute में कर सकता है।
- इसमें बैटरी Capacity 4900mAh रहती है।
Samsung S24 Specifications
यह फोन S24 के कुछ फीचर्स से मिलता जुलता है परन्तु यह सबसे बड़ा मॉडल है तो इसमें कुछ High End फीचर्स दिए गए है और वह नीचे बताए गए जो कुछ फीचर्स अलग है:
- यह फोन 6.8इंच की Amoled QHD+2600nits Brightness के साथ आने की संभावना है।
- यह फोन 50mp Main Camera के साथ आएगा और जिसमे आप 100x तक का Zoom कर सकते है।
- इसमें आपको 5000mAh की Battery का सपोर्ट मिलेगा।
यदि हम Leaked Press Material की बात करे तो वह हमे बता रहा है की यह सैमसंग Series Qualcomm स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 के साथ लॉन्च होने की संभावना है।
![IMG 20231221 235319](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231221_235319.jpg)