Latest Posts

2024 में यह Top 5 Car Companies लॉन्च करने वाली है धांसू गाड़ियां

Cars Manufacturing के मामले में भारत जापान को भी पीछे छोड़ चुका है और तीसरे नंबर पर आ गया है और 2024 में यह नंबर बढ़ाने वाला है क्योंकि भारत में गाड़ियों का शौकीन रखने वाले लोगों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है।

इसी बीच एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि ये Top 5 Car Manufacturing Companies अपनी कुछ अपनी कुछ जबरदस्त गाड़ियों के साथ 2024 में आपको देखने को मिलेंगी।

2024 में अपनी गाडियां लांच करने वाली कंपनी में भारत की लगभग बड़ी से बड़ी कंपनी शामिल है जोकि है:

  • Maruti Suzuki
  • Toyota
  • Tata Motors
  • Skoda
  • Mahindra

आपको यहां इन सभी कंपनीज की 2024 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की एक शॉर्ट एंड बेस्ट इनफॉर्मेशन दी जाएगी ताकि आपको यह सभी जानकारियां  ठीक से समझ आ जाए की कौन सी गाड़ी में क्या क्या फीचर्स अवेलेबल होंगे।

यह भी पढ़े: 2023 में भारत की इन Cars को मिला सबसे Safest गाड़ी का खिताब

वह किस प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकती है चलिए अब बात करते है Top 5 Upcoming Cars जो 2024 में Launch होने वाली है।

1. Maruti Swift 2024

Upcoming Car Maruti Suzuki Swift 2024

मारूति सुजुकी द्वारा Swift 2024 का न्यू मॉडल लॉन्च होने जा रहा है जोकि आपको मार्च 2024 तक मार्केट में देखने को मिल सकता है यदि हम इसके कुछ Specs और फीचर्स की बात करे तो यह मारुति स्विफ्ट आपको 1198सीसी के इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल फ्यूल टाइप के साथ देखने को मिल सकती है।

यह आपको 9 अलग अलग कलर्स में मिल सकती है और कई मार्केट एक्सपर्ट्स द्वारा इसका प्राइस 5.50 लाख से 6.00 लाख के बीच अनुमान लगाया जा रहा है।

2. Toyota Taisor

Upcoming car Toyota Taisor 2024

Toyota भी अपनी एक गाड़ी जिसका नाम Taisor है वह लॉन्च करने जा रही है यह गाड़ी भी आपको मार्च 2024 में देखने को मिल सकती है और यदि Toyota Taisor की प्राइस रेंज की बात करे तो मार्केट एक्सपर्ट्स इसका प्राइस 12 लाख से 16 लाख के बीच अनुमान लगा रहे है।

यदि इसके इंजन के बारे में बात करे तो बताया जा रहा है की यह गाड़ी 1.2L के पेट्रोल इंजन के साथ मिल सकती है और साथ ही इसमें कुछ बढ़िया फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 रोटेशन कैमरा और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एक इंफोटेनमेंट System भी मिलेगा।

3. Tata Curvv

Upcoming tata curvv 2024

Tata Curvv को कंपनी द्वारा अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है और यह गाड़ी लोगो को डिजाइन के चलते काफी पसंद आने वाली है चलिए बात करते है इसके कुछ Specs के बारे में तो यह एक 1198सीसी इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एक एसयूवी है यदि मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो यह टाटा कर्व आपको लगभग 10 लाख से 11 लाख के प्राइस रेंज में देखने को मिल सकती है।

4. Skoda Octavia RS iV

Upcoming car skoda Octavia rs IV

Skoda द्वारा लॉन्च Octavia RS iV गाड़ी का आपको फरवरी 2024 तक लॉन्च हो सकती है और इस गाड़ी में हमे एक 1984सीसी का मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और यह गाड़ी एक मीडियम प्राइस रेंज के अंतर्गत आती है जिसका मार्केट में अनुमानित प्राइस 40 लाख से 45 लाख के बीच माना जा रहा है।

5. Mahindra XUV e8

Upcoming car mahindra xuv e8

Mahindra की यह गाड़ी December 2023 के लास्ट तक यह जनवरी 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है यह गाड़ी एक Automatic Transmission Electric SUV है यह गाड़ी 60 kWh और 80 kWh Battery Packs के साथ आएगी जोकि 175kW Charging के साथ 450 किलोमीटर की माइलेज प्रदान कर सकती है। इसका अनुमानित प्राइस 35 लाख रुपए बताया जा रहा है।

उम्मीद है हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इनमें से आपको 2024 में लॉन्च होने वाली किस गाड़ी के फीचर्स और कौन सी गाड़ी ज्यादा अच्छी लगी आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.