Top 7 Movies For Watching On New Year 2024: नया साल शुरू होने में एक दिन बाकी है तो आपने अभी तक कोई पार्टी की या नहीं क्योंकि New Year से एक दिन पहले से लेकर नए साल की रात तक पार्टी टाइम का ही माहौल रहना चाहिए इसके लिए आप लोग ढेर सारा खान और अपने पसंदीदा पेय पदार्थ इत्यादि को लेकर बैठ जाए और इस दिन को खूब अच्छे से एन्जॉय करे।
New Year 2024 हर कोई अपनी अपनी पसंद के अनुसार मानता है कोई इस दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता है और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोग घर पर रहकर अपने घर वालों के साथ पार्टी मनाना पसंद करते हैं और यदि आप भी इस साल सस्ते में एक अच्छा New Year Celebrate करना चाहते हैं तो आज आप इस New Year Eve को बहुत ही अच्छे ढंग से Celebrate कर सकते हैं इसमें आप अपने परिवार वालों के साथ और अपने दोस्तों को अपने घर बुलाकर कोई Movie का प्रोग्राम बना सकते हैं जिसमें आप घर पर ही एक अच्छा New Year सेलिब्रेट कर सकते हैं।
जिसमें आपके दोस्त और परिवार आपके साथ होंगे। बस अपना Netflix या Amazon Prime ओपन करें और बैठ जाए अपने पूरे परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट 🥂 करने के लिए।
यह भी पढ़े: Most Awaited Upcoming Superhit Ott Release Webseries 2024 जिनका हर किसी को है बेसब्री से इंतजार
New Year Eve पार्टी के लिए भी कुछ अच्छी बॉलीवुड बॉलीवुड मूवी को सजेस्ट कर रहा हूं जो यदि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखेंगे तो यकीन मानिए वह रात आप लोगों के लिए सबसे बेस्ट होगी क्योंकि थिएटर में जाकर मूवी देखना एक अलग बात है और अपने परिवार और मित्रो के साथ किसी मूवी का आनंद लेना है एक अलग बात होती है
चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कौन सी Top 7 Bollywood Movies जो आप New Year 2024 में भी देख सकते हैं
Top 7 Movies For New Year 2024
1. Zindgi Na Milegi Dobara
![Top 7 Movies For Watching On New Year's Eve](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/Pink-and-White-Make-up-Brushes-Makeup-Artist-Business-Card_20231231_151848_0000.jpg)
यह फिल्म 2011 मे रिलीज हुई थी इसमें तीन दोस्तों की कहानी बताई गई है जिसमें मुख्य भूमिका में रितिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल नजर आएंगे यह एक रोड ट्रिप की कहानी पर बेस्ड एक फिल्म है जिसमें यह तीनों दोस्त बचपन से ही एक ऐसी रोड ट्रिप पर जाना चाहते थे जिसमें वह सिर्फ तीन लोग हो। आगे इस फिल्म में बहुत कॉमेडी और Advanture भी दिखाया गया है और जीवन को कैसे जीना है वह भी दर्शाया गया है।
इसलिए इस फिल्म को हम 10 में से 9 अंक देते हैं और आपको यह सजेस्ट करते हैं कि यह एक बेहतरीन मूवी है जिसे आपको न्यू ईयर 2024 पर देखना चाहिए।
2. Ekk Deewana Tha
![Top 7 Movies For Watching On New Year's Eve](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/20231231_152517_0000.jpg)
यह फिल्म 2012 एक लव स्टोरी है इसमें प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में है इस फिल्म में एमी जैक्सन का पूरा परिवार मुंबई में रहता है और सचिन यानी प्रतीक बब्बर का पूरा परिवार एमी जैक्सन के घर पर किराए पर घर लेकर रहता है वहीं से इन दोनों की लव स्टोरी स्टार्ट होती है प्रतीक बब्बर को एमी जैक्सन से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है पर काफी समय तक इन दोनों की लव स्टोरी स्टार्ट ही नहीं हो पाती क्युकी सचिन यानी प्रतीक बब्बर एक ब्राह्मण परिवार से संबंध रखता है और एमी जैक्सन एक मलयाली क्रिश्चियन परिवार से संबंध रखती है।
पूरी कहानी इन दोनों की लव स्टोरी में आए उथल-पुथल को ही दर्शाती है यह कहानी एक प्यारी सी लव स्टोरी पर बेस्ड है इसलिए हम आपको यह सुझाव देते हैं कि यदि आप एक लव स्टोरी देखना चाहते हैं तो यह मूवी न्यू ईयर 2024 के लिए बेहतरीन लव स्टोरी साबित होगी।
3. Tumbbad
![Top 7 Movies For Watching On New Year's Eve](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/20231231_153037_0000.jpg)
यह 2018 में बनी एक थ्रिलर बॉलीवुड मूवी है और इसकी मुख्य भूमिका में आपको सोहम शाह देखने को मिलेंगे। यकीन मानिए यह मूवी बॉलीवुड में बनी बहुत सी थ्रिलर मूवीज का बाप है यदि आप लोगों ने यह मूवी नहीं देखी तो समझिए आपने बॉलीवुड में कुछ भी नहीं देखा है यह मूवी 1918 में तुम्मबाद नाम की जगह से शुरू होती है।
जिसमें जिसमें एक देवी और उसके बेटे हस्तर को दिखाया गया है कि किस तरह से वह सोने की लालच में आकर सबके विरुद्ध हो जाता है इसलिए उसको श्राप मिलता है कि वह सोने के लालच के कारण कभी भी पूजा नही जायेगा बस यह कहानी एक ऐसे आदमी की है जो लालच में आकर बहुत कुछ पाकर भी लालच के कारण सब कुछ गवा भी लेता है और यकीन मानिए यह मूवी अभी तक की बॉलीवुड में सबसे ज्यादा डरावनी मूवी माना जा सकता है।
4. Veer Zaara
![Top 7 Movies For Watching On New Year's Eve](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/20231231_152154_0000.jpg)
यह फिल्म 2004 में बनी एक लव स्टोरी मूवी है जिसमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में है यह मूवी शाहरुख खान जो की एक पायलट है और प्रीति जिंटा जो कि पाकिस्तान में रहती है शाहरुख खान को प्रीति जिंटा के साथ प्यार हो जाता है और वह उससे मिलने पाकिस्तान चला जाता है और वहां पाकिस्तान पुलिस उसे पकड़ लेती है और वह काफी समय तक इंडिया वापस नहीं जा पाता।
इसके बाद हर कोई उसे मरा हुआ मान लेता है इसके बाद प्रीति जिंटा इंडिया जाकर शाहरुख खान के घर पर रहना स्टार्ट कर देती है और यह कहानी इन्हीं दोनों के लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है यह भी एक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली लव स्टोरी थी इसलिए आप इस मूवी को भी न्यू ईयर 2024 पर पूरे परिवार और दोस्तों के साथ देख सकते हैं।
5. Badhaai Ho
![Top 7 Movies For Watching On New Year's Eve](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/20231231_152606_0000.jpg)
यह 2018 में रिलीज हुई एक कॉमेडी मूवी है जिसमें नकुल यानी आयुष्मान खुराना लीड रोल में देखने को मिलेंगे। यह कहानी आयुष्मान खुराना के मां के प्रेग्नेंट होने की खबर के इर्द-गिर्द घूमती रहती है यकीन मानिए यह एक बेस्ट कॉमेडी मूवी मानी जा सकती है क्योंकि इस कहानी में आपको सभी डायलॉग कहानी और किरदारों का देसी धमाल देखने को मिलेगा दिल्ली की बोली आपको इस मूवी में बहुत अच्छे से देखने को मिलेगी इसलिए आप यह मूवी भी नए साल के दिन एंजॉय कर सकते हैं।
6. Ittefaq
![Top 7 Movies For Watching On New Year's Eve](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/20231231_152713_0000.jpg)
यह फिल्म 2017 में बनी एक क्राईम थ्रिलर मिस्ट्री मूवी है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा आपको लीड रोल में मिलेंगे इस मूवी में एक डबल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश की जाती है। इसमें अक्षय खन्ना जो की एक डिटेक्टिव होते हैं उन्हें दो अलग-अलग स्टोरीज बताई जाती हैं जिसे वह सच का पता लगाने की कोशिश करते हैं और यह पूरी कहानी उसे मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के इर्द-गिर्द ही घूमते हैं यह भी एक बेहद दिमाग को जुंझला देने वाली मिस्ट्री स्टोरी है और इसे आप Netflix पर देख सकते है।
7. Shadi me Zaroor Aana
![Top 7 Movies For Watching On New Year's Eve](https://hindustanekta.com/wp-content/uploads/2023/12/20231231_152850_0000.jpg)
यह मूवी 2017 मे बनी एक कॉमेडी और रोमांस से भरपूर एक मूवी है जिसमें आर राजकुमार राव और कृति खरबंदा आपको मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे इस मूवी को एक पारिवारिक मूवी कहा जा सकता है इसमें आर राजकुमार राव और कृति खरबंदा दोनों की शादी पक्की हो जाती है और कृति खरबंदा शादी वाले दिन ही घर से भाग जाती है क्योंकि उसकी एक बड़े पद पर नियुक्ति हो जाती है अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए आर राजकुमार राव IAS Exam की तैयारी करते हैं और एक IAS बनते हैं।
कहानी ऐसे मोड़ पर ले आती है कि जहां कृति खरबंदा जिस नौकरी के लिए वह घर से भागी थी वह एक छोटी पोस्ट पर होती है और आर राजकुमार राव उनसे बड़ी पोस्ट पर नियुक्ति होते हैं यह कहानी इन दोनों के बीच की इस कहानी के चारों तरफ ही घूमती है इसलिए यह मूवी भी एक काफी अच्छी मूवी मानी जा सकती है।