Artificial Intelligence दुनिया में कुछ इस तरह छाया है कि हर जगह सिर्फ AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की ही बातें हो रही है आजकल हर डिवाइस और Electronic items में आपको कुछ हिस्सा AI (Artificial Intelligence) का जरूर नजर आएगा और आज हम भी एक ऐसे Smart Fridge बारे में बताने जा रहे है जिसने आते ही तहलका मचा दिया है।
दरअसल Samsung ने भी Artificial Intelligence में अपना एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम मार्केट में लॉन्च किया है वैसे तो सैमसंग अपने हर डिवाइस में AI का इस्तेमाल कर रहा है परंतु अब वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में भी आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करना स्टार्ट हो गया है जिससे वह अपने सभी आइटम्स को स्मार्ट आइटम्स में बदलते जा रहा है जो की लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है क्योंकि इससे उनका काम काफी आसानी से हो पा रहा है।
Samsung में मार्केट में अपना एक Smart Fridge With AI लॉन्च किया है इसमें इसका नाम Bespoke 4-Door Flex™ Refrigerator with AI Family Hub™+ है और इस Fridge की कीमत 2 लाख 80 हजार बताई जा रही है।
AI टेक्नोलॉजी के उपयोग के कारण फ्रिज को इस्तेमाल करना काफी आसान हो गया है और इसके साथ साथ यह काफी सारे फीचर्स भी आपको प्रदान करता है जैसे Camera, Voice Assistant, AI Based Food Eco System इत्यादि। यह फ्रिज को आप कही से भी कंट्रोल कर सके है इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल को इस फ्रिज के साथ Sync करना होगा और फिर आप इस अपने फोन से ही कंट्रोल कर पाएंगे।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy Unpacked S24 Series की Launch Date, Specs हुए Leak
वैसे देखा जाए तो इस फ्रिज में को AI Technology का इस्तेमाल किया गया है इसके कारण इस फ्रिज के फीचर्स की मात्रा काफी बढ़ गई है और यह सभी टेक्नोलॉजी के कारण इसकी कीमत भी इतनी ज्यादा रखी गई है। अब हम बात करेगे की इस Bespoke 4-Door Flex™ Refrigerator के और कौन से फीचर्स है जोकि सैमसंग कंपनी ने अपने कस्टमर्स को प्रदान करने की कोशिश की है।
Samsung Smart Fridge With AI Features
- इस फ्रिज की खास बात यह है की इस आप बिना इस फ्रिज का दरवाजा खोले यह देख सकते है की फ्रिज में कोनिस आइटम्स अभी अवेलेबल है जोकि आपको बाहर स्क्रीन पर ही देखने को मिल जाती है।
- यह फ्रिज एक इंटरनल कैमरा के साथ आता है जोकि यह पहचान कर सकता है की जो भी फूड आइटम्स आपके फ्रिज में स्टोर है वह कब खराब होगी।
- इसमें दी गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी आपको यह भी बता सकती है की आपके फ्रिज में रखी फूड आइटम्स से आप क्या क्या रेसिपी बना सकते है।
- इसमें आपको एक 32 इंच की एक फैमिली Hub Touch Screen मिलती है जिससे आप इसमें दिए कुछ अन्य फंक्शंस को कंट्रोल कर सकते है।
- यह फ्रिज आपके सैमसंग गैलेक्सी फोन से साथ पूरी तरह से सिंक करने में सक्षम है इसमें आप अपने मनपसंद कार्य जैसे वीडियो या ऑडियो भी सुन सकते है।
- इस फ्रिज में आपको यूट्यूब और Tiktok जैसी एप्लीकेशंस भी दी गई है जिससे आप डायरेक्ट अपने फ्रिज से ही इनको चला सकते है।
- AI Feature आपको कोई भी नई रेसिपीज भी जेनरेट करके दे सकता है।
- यदि आप अपनी हेल्थ को लेकर काफी सचेत रहते है तब भी यह फ्रिज आपके मदद कर सकता है इसमें आपको एक सैमसंग हेल्थ प्रोफाइल का ऑप्शन मिलता है उसमे अपनी पूरी जानकारी फील कर आप अपनी डाइट के अनुसार सभी रेसिपीज को जेनरेट करवा सकते है।
- यह फ्रिज Image To Recipe Feature के साथ आता है इसमें आपको किसी भी फूड आइटम की फोटो से से कोई भी रेसिपी तैयार करवाई सकते है।
Samsung Smart Fridge With AI Limitations
जब कोई टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया जाता है जरूरी नहीं है की वह सभी फीचर्स के साथ आए और जो भी फीचर्स कंपनी ने लॉन्चिंग के समय बताई है जरूरी नहीं की वह सभी फंक्शंस और फीचर्स बिल्कुल वैसे ही मिले जैसा की कंपनी ने सभी को बताया है इसीलिए इस फ्रिज के साथ भी ऐसे ही कुछ Limitatations भी मौजूद है जैसे:
- यह फ्रिज दावा करता है की उनकी यह AI Feature लगभग 33 फूड आइटम्स की पहचान कर सकता है और यह आपके फूड को देख कर यह पहचान कर सकता है की उस फूड आइटम की एक्सपायरी डेट क्या होगी परंतु आप पूरी तरह से इस बात पर निर्भर नही कर सकते इसीलिए आपको Manually उन फूड आइटम्स की Expiration Date को Enter करना होगा जिससे आपको उस दिन को एक नोटिफिकेशन के जरिए बता दिया जाएगा।
- दूसरी सबसे बड़ी प्रोब्लम इसमें यह देखने को मिली है की इस फ्रिज में पहले से दी गई Family Hub एप्लीकेशंस काफी Slow Load होती है।
- जैसा की आपको पता ही है की यह फ्रिज एक 32 इंच की टच स्क्रीन के साथ आता है और आपको यह जान के थोड़ा अच्छा नही महसूस होगा की इस फ्रिज में दी गई टच स्क्रीन इतनी अच्छी नहीं है और उसका टच रिस्पॉन्स भी ठीक ठाक ही काम करता है।