Latest Posts

Online Shopping Scam का अगला शिकार कही आप तो नही जाने कैसे बचे

Online Shopping Scam: आज का वक्त जैसे जैसे टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे हमारा जीवन आसानी के साथ साथ कुछ मुश्किल भी बढ़ाता जा रहा है क्युकी आज हमारे सभी काम ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही किए जा रहे है चाहे वह किसी को पैसे भेजना हो और या कोई घर से संबंधित कार्य हो आजकल हम हर काम को ऑनलाइन ही करना पसंद कर रहे है।

अब कोई चीज आपको इतना फायदा दे रही हो तो ऐसा तो हो नहीं सकता की वह आपको कोई नुकसान न दे तो इस Online की दुनिया में अक्सर बड़े बड़े Shopping Scams होते नज़र आए है और आजकल इनकी तादात बढ़ती ही जा रही है और इसमें ऐसा भी देखा गया है की कई बार पढ़े लिखे लोग भी इसमें फस ही जाते है इसीलिए आज हम आपको बताएंगे की कौन कौन सी ऐसी Mistakes है जोकि हमे Online Shopping करते वक्त बिलकुल भी नहीं करनी है और छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखना है।

डिस्काउंट के लालच से बचे

यह Scam अक्सर उन लोगो के साथ ज्यादा होता है जोकि अपनी चड्डी से लेकर चप्पल तक हर चीज सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ही मंगवाते है और वह लोग अक्सर कुछ Discount कूपन या सस्ते सामान के लालच में आकर ऐसे Scams का शिकार हो जाते है

इसीलिए जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करे तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जैसे की सबसे पहले आपको कोई भी ऐसी वेबसाइट से सामान नहीं मंगवाना चाहिए जिसका कोई कस्टमर सपोर्ट न हो और हमेशा वेबसाइट के बारे में थोड़ी रिसर्च इत्यादि करके ही उससे कुछ ऑर्डर करे और यदि कुछ भी गड़बड़ लगे तो आप किसी Trusted Website खोजने का प्रयास करे।

यह भी पढ़े: पढ़ाई पूरी होने के बाद करो यह Top 10 Courses 2024 और पाओ 10 लाख रूपये तक की नौकरी

क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का ध्यानपूर्वक इस्तेमाल

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखे की जब भी आप अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से कोई वेबसाइट पर पेमेंट करते है तब आपको उस कार्ड की डिटेल्स पर वेबसाइट पर सेव नही करनी है और शॉपिंग के वक्त आए OTP को आपको किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना है

अकाउंट पासवर्ड को स्ट्रॉन्ग बनाए और बदलते रहे

जब कोई व्यक्ति किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाया है तो अक्सर देखा गया है की हर व्यक्ति अपने पासवर्ड को बेहद आसान बनाता है ताकि वह पासवर्ड उसे याद रहे परंतु Weak Password के कारण आपके अकाउंट के हैक होने की संभावना बढ़ जाती है इसीलिए अपने अकाउंट पासवर्ड को ऐसा बनाए ताकि कोई उसका अंदाजा न लगा पाए और अपने इस पासवर्ड को सभी अकाउंट्स पर एक जैसा न रखे और कुछ समय बाद अपने पासवर्ड को अवश्य बदले

कैश ऑन डिलीवरी इस्तेमाल करे

जब भी आप कोई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कुछ भी खरीदने जाते है तब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने से बचना चाहिए क्युकी इससे आपको दो फायदे है इससे सबसे पहला फायदा यह है की यदि कोई आपके साथ Fraud कर रहा होगा तब आपको यह फायदा होगा की आपको पेमेंट तब करनी है जब आपका सामान आपको मिल जाए और दूसरा यदि आपको सामान मिल जाए और आपको पसंद न आए तब आप उसको रिटर्न कर सकते है।

इससे आपकी कोई Payment Delay नहीं होगा क्युकी यदि आप कोई ऑनलाइन वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करके कोई सामान रिटर्न करवाते है तब वह आपके पैसे लगभग 5 से 7 दिन बाद वापिस करते है इसलिए हमेशा कोड का इस्तेमाल करे

वैसे अगर देखा जाए तो आजकल एक कैश ऑन डिलीवरी स्कैम भी मार्केट में फैला हुआ है जिसमे यदि आप कोई ऐसी वेबसाइट से कुछ सामान मंगवाते है जोकि आपको काफी सस्ते में कुछ सामान दे रहा हो और उस वक़्त अपने अपनी सूझ बुझ से कैश ऑन डिलीवरी से वह समान मंगवाया है तब भी आपके साथ स्कैम हो सकता है।

क्युकी वह आपको जो कैश ऑन डिलीवरी पार्सल भेजेंगे उसमे कुछ और ही सामान होगा इसलिए आप तभी उस पार्सल को रिसीव करे जब आपको यकीन हो की यह वही प्रोडक्ट है यदि आपको कोई भी संदेह हो तो आप वह पार्सल रिसीव न करे वह अपने आप वापिस वही चला जायेगा जहा से वह आया होगा।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.