आज यानी 23 जनवरी को Hero MotoCorp 40th Anniversary है और इस मौके पर Hero World 2024 इवेंट जयपुर में हुआ। जहां हीरो कंपनी ने अपनी दमदार Hero Xtreme 125R और Hero Maverick और Hero Forever लॉन्च की है।
इन दोनों मोटरसाइकिल की हम यहां पर चर्चा करेंगे की आखिर इन बाइकों में क्या खास बात है जो इनकों दूसरों से अलग बनाती है। दोस्तों यदि आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे है तो एक बार आपके लिए भी इन बाइक की कीमत जानना जरूरी है।
Also read : TATA Punch EV Launch Date Announce 2024| जाने कार की कीमत और फीचर्स
हम बात कर रहे है हीरो की सबसे पावरफुल और दमदार बाइक Hero Maverick 440 की जिसकी अभी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है माना जा रहा है कि इस बाइक की फरवरी से बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी एवं अप्रैल में मार्केट में देखने को मिलेगी। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख के आस-पास बताई जा रही है। वहीं मीडियम रेंज की Hero Xtreme 125R की भारतीय बाजार में कीमत 95,000 हजार एक्स शोरूम रखी गई है।
Hero Xtreme 125R और Hero Maverick 440 फीचर्स
दोस्तों Hero Maverick 440 मार्केट में तीन वैरिएंट और 5 रंगों में लॉन्च हुई है। बाइक मे 17 इंच के व्हील है। इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा CB350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा। इस मोटर साइकिल की सिंगल पीस सीट है।
यदि इसके इंजन की बात करे तो हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन की इस्तेमाल किया गया है जो इस बाइक में जान लाता है। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइटिंग, टर्न -बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस, फोन बैटरी इंडिकेटर जैसे तकनीकी फीचर्स दिए गए है। जो इस बाइक को दूसरों से अलग करती है।
डिस्कलेमर- आपको सलाह दी जाती है कि यदि आप हीरो की बाइक को पसंद करते हैं और आप इसको खरीदना चाहते हैं तो पहले एक बार अपने स्तर पर भी इस बाइक के बारे में अच्छे से जान ले। उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचे। हमने इसके बारे में जानकारी केवल सूचनों को इक्ट्ठा करके आपके समक्ष उपलब्ध कराई है। यदि हमसे कोई जानकारी छूट गई है या आपका कोई सवाल है इस बाइक के बारे में कोई भी तो आप मैसेज कर हमसे पूछ सकते हैं।