Latest Posts

Kalkaji Mandir Delhi में 1 की मौत, 17 घायल, इन वजहों से हुआ बड़ा हादसा…

बीती रात यानी शनिवार को Kalkaji Mandir Delhi में जागरण करवाया जा रहा था जिसमें तकरीबन 1500 लोग आए हुए थे। बता दें कि यह जागरण बीते 26 सालों से कालका जी मंदिर में करवाया जाता है।

इस बार जागरण बड़े स्तर पर किया जा रहा था। जिसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। सिंगर बी प्राक इस जागरण में भक्तों को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध करने के लिए आए हुए थे। सब कुछ तय प्रोग्राम के अनुसार ही चल रहा था कि अचानक स्टेज पर काफी लोगों की संख्या में भीड़ा चड़ गई और स्टेज ढह गया जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

दिल्ली पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ किया केस दर्ज

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि आयोजक कर्ताओं ने प्रोग्राम करने की प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली हुई थी। यह एक प्राइवेट फंक्शन था और भीड़ को नियंत्रण में रखने की जिम्मेदारी भी आयोजकों की थी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ था। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Also read : बिस्किट खाने से हुई लड़की की मौत और कही आप यह गलती तो नही कर रहे

कालका मंदिर हादसे में एक की मौत, 17 घायल

कालका जी मंदिर में शनिवार को यह हादसा रात 12 बजे के करीब हुआ। मंदिर में स्टेज लकड़ी के पटरों और लोहे के खंभों से बनाया गया था। सिंगर B Praak Songs सुना रहे थे। अचानक भार संखया में भीड़ अनियंत्रित होकर स्टेज पर चढ़ गई जिससे स्टेज ढह गया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में एक 45 महिला की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल हो गए है। घायलों को दिल्ली के अलग- अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।

कालका जी मंदिर का इतिहास

कालका जी मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। नवरात्रों में यह मंदिर दिन-रात खुला रहता है। ऐसी मान्यता है कि श्री कृष्ण यहां पांडवों के साथ पूजा करने के लिए आए थे। मंदिर का सबसे पुराना हिस्सा 1764 ईस्वी में बनाया गया था।

Kalka ji Mandir Delhi में प्रवेश का समय सुबह 4 बजे से 11: 30 बजे तक है फिर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक और शाम को 4 बजे वही रात के ग्यारह बजकर तीस मिनट तक खुला रहता है। यह मंदिर दिल्ली में देश के प्रसिद्ध लोटस टेंपल और इस्कॉन मंदिर के पास है। इस मंदिर में हिंदु लोगों की काफी मान्यता है। लोग इस मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग तक करवाते हैं। इसी से आप इसकी प्रसिद्धी और आस्था का अंदाजा लगा सकते है।

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.