Thursday, December 25, 2025

Latest Posts

State Javelin Throw Championship: विजय गाहल्याण ने गोल्ड जीत किया अपने एरिया का नाम रोशन

पानीपत: State Javelin Throw Championship 13-14 दिसंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में  संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में विजय गाहल्याण ने Gold Medal जीत कर अपने एरिया का नाम रोशन किया है।

Also read: Vinesh Phogat के एक फैसले से कुश्ती जगत में खुशी की लहर, फिर बनेंगी दंगल गर्ल…

उनकी यह उपलब्धि पूरे पानीपत एरिया के साथ-साथ प्रदेश के लिए काफी खुशी की बात है। बता दें कि विजय गाहल्याण मौजूदा समय में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग चंडीगढ़ में सहायक मैनेजर (पीआर) के पद पर कार्यरत है।

इस प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीत पानीपत के आटटा गांव के विजय गाहल्याण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई मंजिल बड़ी नहीं होती।

राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 19 पदक हासिल कर चुके हैं गाहल्याण
यह पहली बार नहीं है जब विजय ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीता हो। इससे पहले भी वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की Javelin Throw प्रतियोगिताओं में 19 पदक हासिल कर चुके हैं।

 वर्तमान में पानीपत की मुखीजा कॉलोनी में रहते हैं। नौकरी के साथ खेल में संतुलन साधना आसान नहीं होता लेकिन विजय ने इसे अपने अनुशासन और समर्पण से संभव बनाया।

Also read: Women’s Cricket World Cup 2025 Final – India vs South Africa

सफलता का मूल मंत्र- मेहनत और निरंतर अभ्यास
वे बताते हैं कि ड्यूटी पूरी करने के बाद रोजाना पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अभ्यास करने जाते थे। वहीं जब वे पानीपत में होते तो अपनी तैयारी शिवाजी स्टेडियम में जारी रखते थे। उनकी यह मेहनत और निरंतर अभ्यास ही उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक ले गया है।

पदक जीतने पर विजय गाहल्याण को पैरालंपिक खिलाड़ी नरेंद्र सहरावत, स्टार जैवलिन थ्रोअर राजकिशोर शर्मा ने सम्मानित किया। विजय का नेशनल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के एथलेटिक्स दल में चयन हो गया है।

Also read: Rohit Sharma का गुस्सा सातवें आसमान पर था हुई तगड़ी बहस देखे यह Video

अब विजय का अगला लक्ष्य राजस्थान के अजमेर में होने वाली राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का है जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। 

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.