Oneplus 15R की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग हो चुकी है। इस मोबाइल की कीमत और इसकी खासियत इसको दूसरों से अलग बनाती है। आमतौर पर लोगों में फोन को लेकर बैटरी या कैमरे को लेकर दिक्कत रहती है।
Also read : Ethanol Blending Kya Hai Aur E27 Kyon Important hai?
इसी को देखते हुए वन प्लस 15R में 7400mah की बैटरी क्षमता दी गई है। यदि कैमरे की बात करें तो कैमरे के मामले में भी इस मोबाइल की कोई टक्कर नहीं है। रियर में दो कैमरे है जो 8MP से लेंस है। वहीं फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए दो कैमरे है जो एक 16MP है जबकि दूसरा 32MP है। इसकी यही खासियत युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

One Plus 15R Display
इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.83 इंच यानी 2800×1272 पिक्सल्स एमोलेड डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। पैनल 3840Hz PWM डिमिंग + DC डिमिंग और Crystal Shield ग्लास प्रोटेक्शन करता है। मौजूदा दौर में फोन में Rain Touch 2.0 Technology दी गई है। लुक भी फोन को अपनी तरफ खींच रही है।
Also read: Top EVs Under ₹1 Lakh
Oneplus 15R Battery की खासियत
जब भी कोई व्यक्ति मोबाइल खरीदता है तो सबसे पहले उसके लिए वह अपने मन में मोबाइल की बैटरी को लेकर ईमेज बनाता है कि मोबाइल की बैटरी कैसी होगी। अक्सर देखने में भी आया है कि लोग बैटरी बैकअप की वजह से ही अपना मोबाइल बदलते है।
इस बार Oneplus 15R Battery के मामले में मार्केट में आग लगाने वाला है। इस मोबाइल की बैटरी है 7400mah जबकि OnePlus Ace 6T में कंपनी ने 8300mah के साथ लॉन्च किया था। Oneplus 15R 80W Super Flash Charge को अच्छे से सपोर्ट करता है।

One Plus 15R में RAM
One Plus 15R में 12GB RAM है। कंपनी के हवाले से मिली खबर के मुताबिक मोबाइल गिमिंग सपोर्ट है।
One Plus 15R की अन्य खासियत
One Plus 15R मोबाइल में अल्ट्रासोनिक इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, वाई फाई, ब्लूटूथ के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसका वजन 219 ग्राम है जबकि मोटाई 8.3mm है। One Plus 15R Colour की बात करे तो यह Nint Breeze, Charcoal Black और Electric Violet तीन रंगों में मिलता है।
One Plus 15R Price मौजूदा लॉन्चिंग के समय
कंपनी ने One Plus 15R को दो कीमतों में मार्केट में उतारा है। इसकी 17 दिसंबर से One Plus 15R Pre-order बुकिंग शुरू हो चुकी है जो 22 दिसंबर तक चलेगी।
Also read: Apple iPad Pro OLED स्क्रीन और M3 चिप से लैस, इस दिन होगा लॉन्च
12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये जबकि 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 52,999 रुपये रखी गई है। इस मोबाइल को आप अभी फिलहाल ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को एक गिफ्ट भी देगी।

